नई दिल्ली
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी लोकप्रिय फिल्म वीरे दी वेडिंग के एक गाने की शूटिंग के दौरान हुए असहज अनुभव को साझा किया है। स्वरा के अनुसार, फिल्म के लिए उन्हें बेहद छोटे स्विमसूट पहनने पड़े, जिनमें वह स्वयं को लेकर इतनी असहज थीं कि उन्हें सेट पर जाने में भी शर्म महसूस होती थी।
स्वरा ने बताया कि आउटफिट इतना छोटा था कि उन्हें लगभग "अर्ध-नग्न" जैसा अहसास होता था। स्थिति यह थी कि मेकअप कराने के बाद वह सीधे तौलिया लपेटकर ही वैनिटी वैन से सेट तक जाती थीं, क्योंकि उस पोशाक में खुलेआम चलना उनके लिए मुश्किल था।
अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘तारीफा’ की शूटिंग उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही। फिल्म में उन्हें हर समय ग्लैमरस दिखना था और किरदार की मांग के कारण उन्हें ऐसे आउटफिट पहनने पड़े, जिनमें वह सहज नहीं थीं।
स्वरा के मुताबिक, “वीरे दी वेडिंग में मेरा लुक बहुत बोल्ड रखा गया था। मैं अपना वज़न कम करने का सोच रही थी, लेकिन जिस स्विमसूट में मुझे शूट करना था, वह इतना छोटा था कि मैं आधी नग्न-सी महसूस कर रही थी। सेट पर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, इसलिए खुद को पूरे समय तौलिए में ढककर रखना पड़ता था।”
दिलचस्प बात यह है कि इस गाने में उनके साथ करीना कपूर खान और सोनम कपूर भी समान तरह के बोल्ड परिधानों में दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने इन आउटफिट्स को लेकर कोई असहजता व्यक्त नहीं की।