'Criminal Justice: A Family Matter' becomes the most watched web series of 2025
अर्सला खान /नई दिल्ली
2025 में जब भी सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की बात होगी, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि किसी कोर्टरूम ड्रामा का नाम सबसे ऊपर आएगा. लेकिन ‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ ने तमाम उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए 27.7 मिलियन व्यूज़ के साथ साल की अब तक की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है.
जहां एक तरफ ‘पंचायत सीजन 4’, ‘स्क्विड गेम 3’ और ‘पाताल लोक 2’ जैसी हाईप्रोफाइल सीरीज़ चर्चा में रहीं, वहीं पंकज त्रिपाठी के शानदार अभिनय और दमदार कहानी की बदौलत ‘क्रिमिनल जस्टिस’ ने बाज़ी मार ली.
क्या है इस सीरीज की खासियत?
‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ की कहानी डॉ. राज नागपाल और उसकी गर्लफ्रेंड रोशनी के मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसकी एक्स वाइफ, अंजू, उसे पहली बार लाश के पास देखती है. केस को सुलझाने की जिम्मेदारी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा पर आती है, जिसकी भूमिका निभा रहे हैं पंकज त्रिपाठी। हमेशा की तरह, उन्होंने अपने सहज अभिनय से किरदार में गहराई भर दी है.
इस बार सीरीज में सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि उसमें फैमिली, इमोशंस, लॉजिक और कोर्टरूम के भीतर की चालें भी दिखती हैं. यहीं से शो की स्क्रिप्ट और नैरेटिव इतना मजबूत बन जाता है कि दर्शक एपिसोड दर एपिसोड बांधकर बैठे रहते हैं.
टॉप 5 में किन वेब सीरीज को मिली जगह?
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट इस तरह है:
Criminal Justice: A Family Matter – 27.7 मिलियन व्यूज़
Ek Badnaam Aashram – 27.1 मिलियन
Panchayat Season 4 – 23.8 मिलियन
Paatal Lok Season 2 – 16.8 मिलियन
Squid Game Season 3 – 16.5 मिलियन
इस लिस्ट से साफ है कि भारतीय क्राइम ड्रामा और कोर्टरूम थ्रिलर्स का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज़ है, और वो अब ग्लैमर या हाई-बजट से ज्यादा कंटेंट की गहराई को तवज्जो दे रहे हैं.
स्टार कास्ट ने भी डाली गहरी छाप
पंकज त्रिपाठी के अलावा, इस सीरीज में मोहम्मद जीशान आयूब, सुरवीन चावला, श्वेता बासु प्रसाद, मीता वशिष्ठ, बर्खा सिंह और आशा नेगी जैसे उम्दा कलाकार हैं। इन सभी ने कहानी को जीवंत बनाया है और दर्शकों को यह महसूस कराया कि हर किरदार में एक मानवीय कशमकश छुपी है.
दर्शकों के लिए क्या मायने रखती है ये सफलता?
इस सीरीज की सफलता इस बात की ओर इशारा करती है कि भारतीय ऑडियंस अब सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों को लेकर बनी कहानियों को देखना पसंद करती है। साथ ही, यह भी साफ होता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्वालिटी ही सबसे बड़ा फैक्टर बनता जा रहा है.
‘क्रिमिनल जस्टिसः ए फैमिली मैटर’ की यह ऐतिहासिक सफलता एक संकेत है कि वेब सीरीज की दुनिया अब सिर्फ बड़े नामों तक सीमित नहीं है. जो भी कंटेंट दर्शकों की सोच को झकझोरता है और दिल तक पहुंचता है — वही असली बाज़ीगर बनता है.