नई दिल्ली
बॉलीवुड के बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता बोमन ईरानी अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ अपने आत्मीय रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर में नज़र आ चुके बोमन ने किंग खान संग अपनी दोस्ती और अनुभवों को लेकर खुलकर बात की।
ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत के दौरान बोमन ने शाहरुख़ की दिलदारी की खूब तारीफ़ की। उन्होंने कहा,"शाहरुख़ का दिल बहुत बड़ा है। उनके सेट पर होना हमेशा सुखद अनुभव होता है। उन्हें लोगों की संगत पसंद है, फ़िल्में बनाना पसंद है और उनका घर हर किसी के लिए खुला रहता है। वहाँ हमेशा स्नैक्स मिलते हैं, जो भी जाता है, खाता है और निकल जाता है। जब भी मैं उन्हें बुलाता हूँ, वो तुरंत कहते हैं – ‘हाँ, आ जाओ।’ मेरी ज़िंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में शाहरुख़ का नाम हमेशा रहेगा।”
बोमन ने आगे कहा कि शाहरुख़ के साथ काम करना हमेशा सहज और आनंददायक रहा है।"हमारे लिए काम के दौरान कोई समस्या बड़ी नहीं लगती। हमें विश्वास होता है कि अगर हम साथ हैं, तो हर मुश्किल का हल निकल जाएगा।"
हालाँकि, बोमन मुस्कुराते हुए शाहरुख़ की एक आदत से अपनी खीझ भी जाहिर करते हैं।"खाने के मामले में शाहरुख़ बेहद नीरस हैं। उन्हें बस तंदूरी चिकन पसंद है। बाहर जाते हैं तो खाने पर ध्यान ही नहीं देते। जब सब लोग खाने में व्यस्त होते हैं, वो सिर्फ़ बातचीत में डूबे रहते हैं। यहाँ तक कि उन्हें खाना ठंडा होने की भी परवाह नहीं होती।”
वहीं, शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा हाल ही में शाहरुख़ अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज़ के लॉन्च इवेंट में भी नज़र आए थे।