‘बिग बॉस’ वीकेंड का वार: सलमान खान ने आमाल मलिक को लगाई फटकार, कहा – “सोने के लिए आए हो?”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
'Bigg Boss' Weekend Ka Vaar: Salman Khan reprimanded Aamal Malik, said-
'Bigg Boss' Weekend Ka Vaar: Salman Khan reprimanded Aamal Malik, said- "Have you come to sleep?"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुंबई। ‘बिग बॉस’ के ताज़ा ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार संगीतकार आमाल मलिक सलमान खान के गुस्से के शिकार बने. शो के नए प्रोमो में सलमान आमाल से सीधा सवाल करते दिखाई देते हैं कि वे घर में इतना समय सोते क्यों रहते हैं और खेल में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहे.

सलमान ने आमाल से कहा, “बिग बॉस, देख लूंगा आपको... आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया जो दिन में इतना सोया है. आप यहां किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप यहां बताने आए हैं कि असली आमाल मलिक कौन हैं? आपने बता दिया? जागिए, कॉफी की महक लीजिए। एक फ्रंट फुट वाला आदमी, बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है.
 
इस सीज़न में गौरव खन्ना, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, नगमा मिराजकर, कुनिका सदानंद, बेसिर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, ज़ीशान क़ादरी, नेहल चुडासामा, नतालिया जानोस्ज़ेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे कई चर्चित चेहरे भी घर में हैं.
 
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। यह इस समय कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है.