बिग बॉस ओटीटी 3 : सना मकबूल और साई केतन नाश्ते को लेकर भिड़ पड़े

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2024
 Sana Maqbool and Sai Ketan
Sana Maqbool and Sai Ketan

 

मुंबई. ड्रामा, फन और लड़ाई-झगड़ों से भरपूर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज हो चुका है. इस बार होस्ट के रूप में अनिल कपूर नजर आए. वहीं जाने-माने चेहरों ने कंटेस्टेंट्स बनकर घर में एंट्री ली. शो में आए घरवालों को अभी एक दिन ही हुआ है कि लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं. 

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल और एक्टर साई केतन राव के बीच खाने को लेकर झगड़ा हो गया. आने वाले एपिसोड में आप नाश्ते को लेकर दोनों को झगड़ते हुए देखेंगे. घर के सदस्य वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन के ग्रुप में बंटते दिखाई देंगे.

झगड़ा तब शुरू होता है जब रणवीर शौरी बैलेंस डाइट को लेकर चिंता जताते हुए चंद्रिका दीक्षित और पायल मलिक से खाना बांटने में भेदभाव को लेकर सवाल करते हैं.

इससे तीखी बहस शुरू हो जाती है. वेजिटेरियन कंटेस्टेंट राशन की कमी की बात कहकर रणवीर को समझाते हैं.

इस बीच सना और साई केतन के बीच बहस बढ़ जाती है. साई कहते हैं, "नाश्ते में सिर्फ दो अंडे एक्सेप्टेबल नहीं हैं. हम भूखे रह जायेंगे. अपने फैसले और राय हम पर न थोपें."

इस पर सना ने साई के लिए खाना बनाने से मना कर दिया.

यह देख साई ने कहा, "मुझे तुम्हारा खाना या अंडे नहीं चाहिए. मुझे तुम्हारी बातें मानने की जरूरत नहीं है, तुम बिग बॉस नहीं हो. अपनी एक्टिंग बाहर के लिए बचाकर रखो और हर चीज में खुद को विक्टिम दिखाना बंद करो."

दोनों के बीच बढ़ती लड़ाई को देख अन्य कंटेस्टेंट्स बीच-बचाव के लिए आते हैं और उन्हें शांत कराते हैं.

यह शो जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होता है.              

इस बार घर में 16 कंटेस्टेंट हैं, जिसमें लव कटारिया, नीरज गीयत, सना मकबूल, साईं केतन राव, नावेद शेख उर्फ नैजी, पौलोमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चन्द्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, रणवीर शौरी, मुनीष खटवानी शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें :    600 साल बाद भी प्रासंगिक हैं सूफी संत कबीरदास: हाशिम रज़ा जलालपुरी
ये भी पढ़ें :   हज यात्रियों के लिए राहत: अगले 17 सालों तक गर्मी से मिलेगी मुक्ति, सर्दियों में होगा हज
ये भी पढ़ें :   भारत की आत्मा इसकी समग्र संस्कृति में बसती है
ये भी पढ़ें :   लखनऊ: मस्जिद में पहली बार योग शिविर का आयोजन