Arijit Singh surprised everyone with his sudden decision to step away from playback singing, sparking reactions on social media.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड में हालिया दौर में पार्श्व गायिकी के सबसे चमकते सितारों में से एक होने के बावजूद चमक-दमक से दूर अपनी सादगी के लिये ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले अरिजीत सिंह ने अचानक से पार्श्वगायन से दूरी बनाने का फैसला लेकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया।
अरिजीत पश्चिम बंगाल में उनके गृहनगर मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में अक्सर स्कूटी पर घूमते नजर आ जाते हैं। बुधवार को उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों के मन से यही प्रश्न घूमता रहा कि क्या ‘केसरिया’ और ‘विदा करो’ जैसे गाने गाने वाले अरिजीत कोलाहल से दूर लगभग ग्रामीण जीवन की ओर लौट रहे हैं?
दरअसल अरिजीत ने एक दिन पहले कहा था कि वह औपचारिक रूप से पार्श्वगायन से रिटायर हो रहे हैं लेकिन संगीत से जुड़े रहेंगे।
कई लोग प्रतिस्पर्धा की दौड़ से बाहर निकलना चुनते हैं, हालांकि रुपहले पर्दे की दुनिया से जुड़े लोगों में यह दुर्लभ है कि कोई अपने चरम पर पहुंचकर 15 साल के शानदार करियर के बाद प्रसिद्धि और प्रशंसा को पीछे छोड़ अलग रास्ता चुने।
गायिका सोना महापात्रा ने कहा, ‘‘फिल्मों में गाने से दूरी बनाना ऐसा नहीं है कि जैसे वह कहीं जा रहे हों, बल्कि यह स्वतंत्रता, स्वामित्व और संभावनाओं की ओर जाने जैसा है।’’
उन्होंने कहा ‘‘ मुझे यकीन है कि इसके कारण बेहद व्यक्तिगत और पूरी तरह से सही हैं। महत्वपूर्ण बात है कि यह उनका फैसला है। उनके पूर्ववर्तियों में से किसी ने भी इस मार्ग की कल्पना नहीं की थी: जगह बनाने के लिए पीछे हटना। सबसे पहले अपने लिए, कुछ खोजने के लिए, रचनात्मक होने के लिए, और अपनी शर्तों पर अपने गाने गाने के लिए।’’
बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में से एक अरिजीत सिंह ने अब पार्श्वगायन न करने की मंगलवार को घोषणा की और अब तक के अपने इस सफर को शानदार बताया।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘नमस्ते, आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब पार्श्वगायक के रूप में विदा ले रहा हूं। मैं इसे अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।’’
हालांकि सिंह ने इंटरव्यू के लिए किए गए फोन कॉल या संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया, कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके निजी ‘एक्स’ अकाउंट ‘वेएमल’ से बताए गए कमेंट्स साझा किए।