‘खाई के पान बनारस वाला’ के रीटेक ने जला दिया था मुंह: अमिताभ बच्चन का खुलासा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-12-2025
Amitabh Bachchan reveals that the retake of 'Khai Ke Paan Banaras Wala' burned my mouth.
Amitabh Bachchan reveals that the retake of 'Khai Ke Paan Banaras Wala' burned my mouth.

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी kult फिल्म डॉन (1978) के सुपरहिट गाने “खाई के पान बनारस वाला” की शूटिंग से जुड़ा एक दर्दनाक अनुभव शेयर किया है। अपने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 17 के दौरान एक कंटेस्टेंट से बातचीत में अमिताभ ने बताया कि इस गाने को फिल्माते समय उन्हें शारीरिक तकलीफ़ से गुजरना पड़ा था।

83 वर्षीय अमिताभ बच्चन के अनुसार, इस गाने की शूटिंग बेहद चुनौतीपूर्ण थी। गाना पूरा करने में लगातार चार दिन लगे और लगभग 40–50 टेक शूट किए गए। उन्होंने कहा कि हर सीन के लिए कई रीटेक की ज़रूरत पड़ती थी, जिससे कठिनाई और बढ़ जाती थी।

अमिताभ ने बताया कि उन्हें हर टेक में पान खाना पड़ता था, जिसमें कत्था और नींबू की मात्रा अधिक होती थी। लगातार कई रीटेक में वही पान चबाते रहने से उनका मुंह अंदर से जलने लगता था।उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,“हर बार पान चबाते-चबाते हालत खराब हो जाती थी… मुंह बिल्कुल जल जाता था। लेकिन शूट रुक नहीं सकता था, इसलिए पूरा दर्द सहते हुए हमें रीटेक करते रहना पड़ा।”

अमिताभ बच्चन के इस खुलासे से दर्शकों को यह जानने का मौका मिला कि जिस गाने ने सिनेमा में इतिहास रचा, उसके पीछे कितनी मेहनत और तकलीफ़ छिपी थीं। आज भी “खाई के पान बनारस वाला” बॉलीवुड का एक आइकॉनिक डांस नंबर माना जाता है, जिसे बड़े पर्दे पर अमिताभ की ऊर्जा और अदाकारी ने अमर बना दिया।