नई दिल्ली
अभिनेत्री यामी गौतम ने बॉलीवुड में फिल्मों के प्रमोशन के नाम पर चल रहे पेड हाइप और नकारात्मक प्रचार की प्रवृत्ति पर कड़ा प्रहार किया है। अपने पति और फिल्मकार आदित्य धर की नई फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से पहले, यामी ने गुरुवार को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक विस्तृत नोट साझा करते हुए कहा कि यह ट्रेंड फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
यामी ने लिखा, “काफी समय से मैं यह बात कहना चाह रही थी। यह जो ट्रेंड चल रहा है कि फिल्म को ‘हाइप’ देने के लिए पैसे दो, नहीं तो रिलीज़ से पहले ही आपके बारे में नकारात्मक लिखा जाएगा—यह किसी तरह की वसूली (extortion) जैसा लगता है। यह चलन आगे चलकर हमारी इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित करेगा।”
‘उरी’, ‘बाला’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी यामी ने कहा कि यह मुद्दा हर कलाकार से जुड़ा है और अगर इसकी सच्चाई सामने आ गई तो तस्वीर कई लोगों के लिए ‘अप्रिय’ होगी। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कलाकार एकजुट रहते हैं, इसलिए ऐसे पेड ट्रेंड नहीं पनपते। हिंदी फिल्म उद्योग को भी ऐसा ही ढांचा अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने आगे लिखा, “मैं यह बात एक ऐसी पत्नी के रूप में कह रही हूँ जिसका पति और उनकी टीम ने इस फिल्म में अपना सबकुछ झोंक दिया है। और एक ऐसी कलाकार के रूप में भी, जो चाहती है कि भारतीय सिनेमा अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़े, न कि पीछे जाए। हमें फिल्म निर्माण की खुशी को खत्म नहीं होने देना चाहिए और दर्शकों को तय करने देना चाहिए कि उन्हें क्या पसंद है।”
यामी गौतम की इस बात का समर्थन अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पेड पब्लिसिटी से पत्रकारों की असली आवाज दब जाती है और ईमानदार समीक्षा करने की उनकी स्वतंत्रता खत्म हो जाती है।
“सच्ची राय ही हमें आगे बढ़ने में मदद करती है। जब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं होगी, तो विकास की गुंजाइश कहाँ बचेगी?”—ऋतिक ने लिखा।फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।






.png)