एमी पुरस्कार में नामांकन के लिए आलिया भट्ट ने दिलजीत दोसांझ को दी बधाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-09-2025
Alia Bhatt congratulates Diljit Dosanjh on his Emmy Award nomination
Alia Bhatt congratulates Diljit Dosanjh on his Emmy Award nomination

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को प्रशंसित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनके प्रदर्शन के लिए ‘इंटरनेशनल एमी पुरस्कार’ के लिए नामांकित होने पर बधाई दी।
 
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोसांझ ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई थी, जिनकी 1988 में 27 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
 
इस फिल्म में अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने भी अभिनय किया है।
 
दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए चुना गया है। साथ ही इस फिल्म को टीवी फिल्म/मिनी-सीरीज श्रेणी में भी नामांकित किया गया है।
 
वर्ष 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुकीं भट्ट ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ और इस रत्न में शामिल टीम को बधाई! वाकई बहुत चमक रहे हैं।’’
 
'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' श्रेणी में, दोसांझ का मुकाबला ‘लुडविग’ (ब्रिटेन) के लिए डेविड मिशेल, ‘यो, एडिक्टो’ (स्पेन) के लिए ओरियोल प्ला और ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सोलिट्यूड’ (कोलंबिया) के लिए डिएगो वास्केज से होगा।
 
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ अप्रैल 2024 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी और इसके गीतों को भी सराहना मिली थी।