अनन्या और माधवन संग ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय, सामने आई रिलीज की तारीख

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 22-03-2025
Akshay will be seen in 'Kesari Chapter 2' with Ananya and Madhavan, release date revealed
Akshay will be seen in 'Kesari Chapter 2' with Ananya and Madhavan, release date revealed

 

मुंबई
 
अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है. अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी. 
 
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा.
 
मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है “साहस में रंगी क्रांति…केसरी चैप्टर 2.” मोशन पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है.
 
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती. ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को आएगा. फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी."
 
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था."
 
इसमें आगे कहा गया, “हजारों अफगानों के खिलाफ 21 सिख. संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन साहस के साथ आगे बढ़े और पराजित नहीं हुए. वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए. इतिहास ने एक अध्याय लिखा… अब, हम अगला बताते हैं. नई जंग उसी तपिश के साथ सामने होगा, भगवा फिर लहराएगा.”
 
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न. केसरी की भावना का जश्न. शुरू होने वाले एक नए अध्याय का जश्न.”
 
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं. ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी. इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे.
 
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार 'केसरी चैप्टर 2' के मोशन पोस्टर के अनुसार यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है.