नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी निजता और प्रचार के अधिकार की सुरक्षा के लिए याचिका दायर किए जाने के एक दिन बाद, अब उनके पति अभिषेक बच्चन भी इसी तरह की याचिका के साथ अदालत पहुंचे हैं।
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान जज ने स्पष्ट किया कि अदालत इस मामले को गंभीरता से ले रही है। अभिषेक की ओर से पेश हुए दो वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि कई संगठन अभिनेता के नाम, आवाज़ और वीडियो का ग़ैरकानूनी रूप से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व अधिकारों (personality rights) का सीधा उल्लंघन है।
वकीलों ने यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके फर्जी और भ्रामक तस्वीरें और वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिनसे अभिनेता की छवि को नुकसान पहुँच रहा है।
उन्होंने अदालत को यह भी भरोसा दिलाया कि, "अगर कोर्ट इस संबंध में कोई आदेश देती है, तो गूगल जैसे प्लेटफ़ॉर्म उन यूआरएल्स को हटाने के लिए बाध्य होंगे।"मामले की अगली सुनवाई 15जनवरी को निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी फर्जी तस्वीरों और भ्रामक सामग्री के प्रसार को लेकर कोर्ट का रुख किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पहचान और निजता के अधिकार की रक्षा की माँग की थी।अब दोनों ही कलाकारों द्वारा उठाए गए ये कदम, AI और डिजिटल माध्यमों के दुरुपयोग के खिलाफ एक बड़ी कानूनी लड़ाई की ओर संकेत कर रहे हैं।