Adnan Sheikh-Ayesha Sheikh wedding: Adnan Sheikh of Bigg Boss OTT 3 had a blast wedding with Ayesha
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
फेमस यूट्यूबर अदनान शेख बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के दूल्हे बन चुके हैं बन चुके हैं. जी हाँ बिग बॉस ओटीटी 3 से चर्चा में आए अदनान शेख ने आयशा से निकाह कर लिया है. अदनान ने अपनी शादी को इन्जॉय करते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा की है. अदनान की पत्नी का चेहरा तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन शादी के जोड़े में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. अदनान ने शादी में हल्के रंग की शेरवानी पहनी थी और उनकी पत्नी ने गोल्डन और लाल रंग का जोड़ा पहना था.
अदनान ने अचानक शादी की खबर से सबको हैरान कर दिया. कल सुबह उनकी हल्दी की तस्वीरें सामने आई थी. कल रात ही संगीत और निकाह एक साथ कर दिया.
निकाह होने के बाद अदनान अपनी पत्नी के साथ मीडिया के सामने आए. उनकी पत्नी आयशा ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.
बिग बॉस ओटीटी 3 के सदस्य और अदनान के दोस्त शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और सना मकबूल ने शादी अटेन्ड की. तीनों दोस्त साथ में तस्वीरें लेते नजर आए. हालांकि दूल्हे के दोस्त केवल संगीत में ही शामिल हुए थे.
अदनान की पत्नी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिसे देखकर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि ऐसा क्या है जो चेहेरा नहीं दिखा रहे. हालांकि इस्लाम धर्म का पालन करते हुए आयशा ने अपना चेहरा ढ़का हुआ है.
अदनान शेख सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वह बिग बॉस ओटीटी 3 बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे. हालांकि अदनान ज्यादा दिन तक घर में नहीं रह पाए थे.
अदनान ने अपनी शादी धूमधाम से दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में की. अदनान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह टीम 07 का हिस्सा हैं. उनकी पूरी टीम शादी में नजर आई थी.