तमन्ना भाटिया पर की गई टिप्पणी को लेकर अभिनेता अन्नू कपूर विवादों में

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
Actor Annu Kapoor in controversy over his comment on Tamannaah Bhatia
Actor Annu Kapoor in controversy over his comment on Tamannaah Bhatia

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर तमन्ना भाटिया पर की गई एक अनुचित टिप्पणी के चलते अनुभवी अभिनेता अन्नू कपूर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट शो के दौरान अन्नू कपूर ने तमन्ना के शरीर और एक पुराने बयान को लेकर जो टिप्पणियाँ कीं, उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

दरअसल, बातचीत के दौरान जब उनसे तमन्ना भाटिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "तमन्ना का शरीर कितना खूबसूरत और दूधिया है।"अन्नू कपूर की यह टिप्पणी न केवल असभ्य मानी जा रही है, बल्कि कई लोगों का कहना है कि यह तमन्ना के आत्मसम्मान के खिलाफ है।

गौरतलब है कि तमन्ना भाटिया को 'मिल्की ब्यूटी' कहा जाता है, लेकिन वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उन्हें यह उपाधि पसंद नहीं है। ऐसे में अन्नू की इस टिप्पणी को लेकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।

अन्नू कपूर ने यहीं पर बात खत्म नहीं की। उन्होंने तमन्ना के एक पुराने इंटरव्यू का भी मज़ाक उड़ाया, जिसमें अभिनेत्री ने कहा था कि उनका गाना 'आज की रात' सुनकर बच्चे चुप हो जाते हैं और सो जाते हैं। इस पर अन्नू ने तंज कसते हुए कहा, "ये गाना सुनकर सो जाने वाले बच्चों की उम्र कितनी होती है? कोई 70 साल का बच्चा भी हो सकता है।"

इसके बाद उन्होंने कहा, "वह अपने गीतों और शरीर से हमारे बच्चों को सुला रही हैं — यह देश के लिए बहुत बड़ा लाभ है।"

सोशल मीडिया पर आलोचना

अन्नू कपूर की इन बातों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी देखने को मिल रही है। तमन्ना के फैंस और कई अन्य यूज़र्स ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां किसी वरिष्ठ कलाकार को शोभा नहीं देतीं। एक यूज़र ने लिखा, "अन्नू जी, आपकी उम्र और प्रतिष्ठा को देखते हुए ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी।"

वहीं, तमन्ना भाटिया ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।