' सितारे ज़मीन पर' के सेट पर आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की गपशप

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-03-2024
Aamir Khan and Genelia D'Souza's gossip on the sets of 'Sitaare Zameen Par'
Aamir Khan and Genelia D'Souza's gossip on the sets of 'Sitaare Zameen Par'

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा फिल्म सितारे जमीन पर के सेट पर एक साथ आए.बता दें कि इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया के अलावा आमिर खान की फिल्म तारे जमीन में ईशांत का लीड रोल निभाने वाले दर्शील सेफारी भी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे.

फिल्म की शूटिंग फिलहाल आखिरी चरण में है, जिसकी पर्दे के पीछे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.इनमें से एक तस्वीर आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की है जिसमें दोनों सितारे खुशी से बातें करते नजर आ रहे हैं.बता दें कि फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर आमिर खान ने कहा था कि वह इस फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी में शुरू करेंगे, जबकि फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

आमिर खान ने यह भी कहा कि फिल्म सितारे जमीन पर 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि फिल्म गंभीर से ज्यादा हास्यप्रद है.