आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर यूपी सरकार का कब्जा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
जौहर यूनिवर्सिटी पर यूपी सरकार का कब्जा
जौहर यूनिवर्सिटी पर यूपी सरकार का कब्जा

 

रामपुर. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है.गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर तहसील टीम ने आजम खान द्वारा संचालित मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को बेदखल कर दिया है.

ट्रस्ट विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जाता था और आजम खान इसके अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तजीन फातिमा सचिव हैं.तहसीलदार अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम दोपहर तीन बजे जमीन को जब्त करने जौहर विश्वविद्यालय पहुंची. तहसीलदार ने जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खान से बात की.

उन्हें हस्तक्षेप पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने कर्मचारी होने का दावा करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया. दो गवाहों और पुलिस की मौजूदगी में 173 एकड़ जमीन खाली कराई गई.

तहसील प्रशासन ने जनवरी में जमीन सरकार को सौंपी थी. तब अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता की अदालत ने जमीन सरकार को सौंपने का आदेश दिया था.

जौहर ट्रस्ट इसके विरोध में हाईकोर्ट गया, लेकिन 6 सितंबर को कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी और प्रशासन के फैसले को बरकरार रखा. उसके बाद ही तहसील प्रशासन ने बेदखली की कार्रवाई की है.

सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जौहर यूनिवर्सिटी के पास करीब 265 एकड़ जमीन थी, लेकिन अब 12.50 एकड़ ही बची है.

जमीन विश्वविद्यालय परिसर के बाहर भी बताई जा रही है. यह जमीन पहले ट्रस्ट ने खरीदी थी. इसलिए इसे ट्रस्ट के कब्जे में छोड़ दिया गया है, बाकी जमीन सरकार के कब्जे में आ गई है.