एएमयू में तीसरी प्रोफेसर हफीज़ुल रहमान अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-10-2025
3rd Professor Hafeezul Rehman Inter-Departmental Moot Court Competition concludes at AMU
3rd Professor Hafeezul Rehman Inter-Departmental Moot Court Competition concludes at AMU

 

अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विधि संकाय द्वारा महान शिक्षाविद् और न्यायविद् सर सैयद अहमद ख़ान की 208वीं जयंती के अवसर पर तीसरी प्रोफेसर हफीज़ुल रहमान अंतर-विभागीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मूट कोर्ट सेल, लॉ सोसाइटी, विधि संकाय द्वारा किया गया, जिसमें 35 टीमों के 130 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को कानूनी शोध, ड्राफ्टिंग और वकालत के कौशल को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

समापन समारोह में मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर के कुलपति प्रो. जहीरुद्दीन, एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इफाकत अली खान, तथा विधि संकाय के डीन और लॉ सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. शकील अहमद खान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता की शुरुआत 14 अक्टूबर को लॉट निकालने, मेमोरियल के आदान-प्रदान और शोधकर्ता परीक्षा के साथ हुई। इसके बाद प्रारंभिक, क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल राउंड आयोजित किए गए।

अरिशा मलिक, जान्हवी गुप्ता और अक्षत पाहुजा की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ज़ेरा हुसैन खान, फारिया मिर्ज़ा और अलीज़ा परवीन की टीम उपविजेता रही। अदान फारूक, आयशा बी और कैफ अहमद तथा वीरा ज़हरा, सादिया और महक की टीमों को सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। तनुज कुमार को सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता और आयशा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया।

लॉ सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री शाहिद अली सिद्दीकी ने समारोह में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए विधि संकाय के डीन, विधि विभाग के अध्यक्ष, लॉ सोसाइटी के सभी सदस्यों और शिक्षकों का सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए आभार व्यक्त किया।