देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट को सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाईयां

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 24-12-2022
देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट को सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाईयां
देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट को सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाईयां

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
यूपी के मिर्जापुर की #सानिया_मिर्ज़ा  #मुस्लिम महिला फाइटर #पायलट #NDA की परीक्षा #Congratulations #SaniyaMirza ये सभी हैशटैग्स ट्विटर पर लगातार ट्रेंडिंग हैं. 
 
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. आपको बता दें कि ये सानिया मिर्ज़ा वहीँ हैं जिन्होनें कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. मिर्जापुर में टीवी मैकेनिक शाहिद अली की पुत्री हैं सानिया मिर्ज़ा जिन्होनें एनडीए की परीक्षा में 149 वीं रैंक हासिल कर फ़्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. 
 
ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हैं बधाईयों का तांता लगा हुआ है बड़े बड़े लोग सानिया की तरक्की पर गर्व कर रहें है और उन्हें बधाईयां दे रहें हैं. सब अपने अपने अंदाज ने सानिया को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहें हैं.
 
सब कुछ ठीक रहा तो सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती हैं. सानिया मिर्जा को एनडीए की महिलाओं की 19 सीट में से दूसरा स्थान मिला है. सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली है. प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही इंटर कॉलेज पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की. 
 
इसके बाद सानिया शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से बारहवीं के पढ़ाई पूरी कीं. जिले की यूपी बोर्ड में जिला टॉपर भी रहीं 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा दी. नवम्बर में जारी लिस्ट में उनका भी नाम था. वे फ़्लाइंग विंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं. वे एनडीए 27 दिसंबर को ज्वाइन करेंगी. सानिया मिर्जा की प्रेरणा स्रोत प्रथम महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी हैं.