डीयू के 70% से अधिक छात्रों ने चुना चौथा वर्ष, एफवाईयूपी को मिला समर्थन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-07-2025
Over 70% of DU students opt for fourth year, FYUP receives support
Over 70% of DU students opt for fourth year, FYUP receives support

 

नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत शुरू किए गए चार वर्षीय पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 72 प्रतिशत पात्र छात्रों ने चौथे वर्ष की पढ़ाई जारी रखने का विकल्प चुना है।

उन्होंने बताया कि अब तक 72,000 से अधिक छात्रों में से केवल 20,221 छात्रों ने चौथे वर्ष से बाहर निकलने का विकल्प चुना है, जबकि 50,000 से अधिक छात्र पढ़ाई जारी रख रहे हैं। कुलपति के अनुसार, ‘‘यह आंकड़ा बताता है कि छात्र चौथे वर्ष के महत्व को समझ रहे हैं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने अकादमिक सफर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’’

विश्वविद्यालय ने एक अगस्त से शुरू हो रहे नए सत्र तक छात्रों को बाहर निकलने का विकल्प खुला रखा है।