NEET UG 2025 टॉपर्स सूची: असम के मोहम्मद मूसा कलीम ने AIR 509वीं रैंक हासिल की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 14-06-2025
NEET UG 2025 Toppers List: Mohammad Moosa Kaleem from Assam secures AIR 509th rank
NEET UG 2025 Toppers List: Mohammad Moosa Kaleem from Assam secures AIR 509th rank

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. असम के एमडी मूसा कलीम ने हाल ही में घोषित नीट नतीजों में अखिल भारतीय स्तर पर 509वीं रैंक हासिल की है. 
 
आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले महेश कुमार ने  99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल करके टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने अपनी जगह बनाई है। 
 
बता दें, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी, चौथे स्थान पर दिल्ली के मृणाल किशोर झा और पांचवे स्थान पर अविका अग्रवाल ने बाजी मारी है. एक से चार रैंक तक छात्र और पांचवे रैंक पर छात्रा है। इसके अलावा, एनटीए ने आज सुबह ही नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। बता दें, नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफल हुए छात्र अब मेडिकल कॉलेज में दाखिला लें सकेंगे. आइये नीट यूजी 2025 की परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
 
NEET UG 2025 TOPPERS LIST: नीट यूजी टॉपर्स के नाम
 
महेश कुमार- राजस्थान
उत्कर्ष अवधिया- मध्य प्रदेश
कृषंग जोशी- महाराष्ट्र
मृणाल किशोर झा- दिल्ली
अविका अग्रवाल- दिल्ली
जेनिल विनोदभाई, भयानी- गुजरात
केशव मित्तल- पंजाब
झा भव्य चिराग- गुजरात
हर्ष केदावत- दिल्ली
आरव अग्रवाल- महाराष्ट्र
 
इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप किया है। अविका अग्रवाल ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कुल 99.9996832 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।
 
इस बार नीट यूजी 2025 की परीक्षा में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से केवल एक फीमेल स्टूडेंट टॉपर रही है। दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जबकि दिल्ली की आशी सिंह ने 12वीं रैंक, महाराष्ट्र की बाधे सिद्धि मंजबापू ने 26वीं रैंक, राजस्थान की तनिशा ने 29वीं रैंक और महाराष्ट्र की ऊर्जा राजेश शाह ने 31वीं रैंक हासिल की है।