पर्यटन मंत्रालय के स्टडी टूर के लिए जामिया के छात्र चयनित

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 जामिया के छात्र चयनित
जामिया के छात्र चयनित

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

जामिया के पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग के दो छात्रों मो. वासिल असरार  और देवेश ठाकुर को कोहिमा, नागालैंड के स्टडी टूर में भाग लेने के लिए भारत के 50छात्रों में चुना गया. इनका चयन सह-पाठयक्रम गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में की गई भागीदारी के आधार पर पर्यटन मंत्रालय और इंडियन यूनिवर्सिटीज एसोसिएशन द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित किया गया.

इसका आयोजन 27 से 29 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट और नागालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव 2021के द्वारा आयोजित किया जाएगा.

इस कार्यक्रम की मेजबानी पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और नागालैंड सरकार द्वारा की जा रही है. कार्यक्रम में 8राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ जानी-मानी हस्तियां और एडीजी, पर्यटन शामिल होंगे. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री आवास पर नागालैंड सरकार द्वारा रात्रिभोज, किसामा हेरिटेज विलेज और किसामा युद्ध संग्रहालय और मोरंग्स जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल होंगे.

इसके अलावा, पर्यटन पर एक बी2बी बैठक और पैनल चर्चा भी होगी.पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष सारा हुसैन ने कहा, ‘‘विभाग के छात्र पर्यटन उद्योग में सकारात्मक योगदान के लिए काफी उत्सुक हैं. शिक्षण और अधिगम का हमारा आदर्श वाक्य ‘करके सीखना‘ है. यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे छात्र इस स्टडी टूर से लाभ पाने वाले देश भर के 50छात्रों में शामिल हैं.‘‘