हिजाब विवादः युवाओं का नजरिया क्या है, जानिए

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-02-2022
हिजाब विवादः युवाओं का नजरिया क्या है, जानिए
हिजाब विवादः युवाओं का नजरिया क्या है, जानिए

 

अदीबा मिर्जा / नई दिल्ली

भारत के कर्नाटक में इन दिनों कॉलेज की लड़कियों के हिजाब पहनने पर विवाद सुर्खियों में है. हिजाब को लेकर कई तरह की दलीलें सतह पर उभर हैं. इस विवाद पर कई मुस्लिम युवाओं से चर्चा की गई. उनके विचार यहां प्रस्तुत हैंः


https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399816ikra.jpg

इकरा

इंसान की पढ़ाई के बीच उसका पहनावा कभी आड़े नहीं आना चाहिए. इंसान की मर्जी है कि वह  क्या  पहनता है. हमारे देश के संविधान में लिखा कि हर भारतीय अपनी पसंद के कपदे पहन सकता है.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399841namira.jpg

नामीरा

मेरे अनुसार पढ़ाई में जाति-धरम बीच में कभी नहीं आना चाहिए, क्यूंकि हमारे भरत के संविधानं की आँखों में सब एक समान ही हैं.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644400034nadiya.jpg

नदिया

इस तरह की राजनीति से स्कूल के बच्चों पर भेदभाव का असर होता है.

हमें ऐसे माहौल का साथ नहीं देना चहिये.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399886khalid.jpg

खालिद

मेरे विचारों से सरकार को ऐसी बातों पर पाबन्दी लगानी चहिये.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399906ibnan.jpg

इबनान

सिर्फ हमारे ऊपर ही ऐसी पाबंदिया ही क्यों लगाई जाती हैं. अगर हमारे ऊपर ऐसे पाबंदिया लगातार जारी रहती है, तो बहुत से और भी  धर्म हैं,  उनको भी ऐसी पाबंदियों के लिए सहमत करवाना चाहिए.

अगर मुसलमान लड़किया हिजाब नहीं पहन सकती हैं, तो सिखों को भी पगड़ी नहीं पहना चाहिए. आखिर हम सब एक है, तो बस मुसलमानों के साथ ही ऐसा भेदभाव क्यों होता हैं.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399923haidar.jpg

हैदर

हिजाब इस्लाम में एक जरूरी चीज है. फिर इस पर पाबन्दी क्यों लगाई जाती है. आखिर मैं यह पूछता हूँ कि बीआर आंबेडकर ने इसी दिन का इंतजार किया था कि हमारे देश के युवा आज ऐसी चीजो में हिस्सा लेंगे.

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1644399942adiba.jpg

अदीबा

क्या हम ऐसे दिन देखने के लिए आजाद भारत में आये थे. हर किसी को अपने हिसाब से रहने का हक है. फिर यह बदलाव क्यूँ?

हम सब एक ही हैं और एक देश में रहना चहते है. भारत के लोग हिन्दू और मुस्लिम विवाद नहीं चाहते. हमें एक देश में एक रहना है. यह सब शोभा नहीं देता.