जब अंग्रेजों ने थाली में रखकर बहादुर शाह जफर के सामने बच्चों का कटा सिर पेश किया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
बहादुर शाह जफर
बहादुर शाह जफर

 

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/1634922397Professor_Akhtarul_Wasay_1.jpg
प्रो. अख्तरुल वासे
 
भारत के अंतिम मुगल बादशाह अबू जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह गाजी थे, ‎जिन्हें हम और आप बहादुर शाह जफर के नाम से जानते हैं. खत्तात (सुलेखक), प्रख्यात कवि ‎और सूफी होने के साथ वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जो हिंदुओं और मुसलमानों की ‎‎एकता में विश्वास करते थे. वह अकबर महान के पदचिन्हों पर चलने वाले व्यक्तित्व थे और ‎मुस्लिम भारतीय सभ्यता की सहिष्णुता और भारत की एकता की बहुलता में विश्वास ‎करते थे. इसके प्रचार-प्रसार के लिए वे कड़ी मेहनत करते थे. 
 
भारत के दो प्रमुख धर्मों ‎के बीच सामंजस्य का कारण उनके अपने व्यक्तित्व का वह स्वभाव था, जो उनके पिता ‎अकबर शाह सानी के मुसलमान और उनकी मां लाल बाई के हिंदू राजपूत होने के कारण ‎बना था. यह बात कितनी भी सत्य क्यों न हो कि उनके पास वह साम्राज्य एवं प्रभुत्व नहीं ‎था, जो उनके पूर्वजों विशेषकर अकबर, जहांगीर, शाहजहां और अन्य के पास था, लेकिन ‎‎1857 में स्वतंत्रता संग्राम के लिए जिस प्रकार उनके एक आह्वान पर धर्म एवं राष्ट्रीयता से ‎ऊपर उठकर भारतीयों की एक बड़ी संख्या उठ खड़ी हुई, वह इस बात का प्रमाण है कि ‎मुगल सरकार के पास वैभव एवं ऐश्वर्य ना होने के बावजूद वह भारतीयों के बीच कितने ‎लोकप्रिय थे. किस प्रकार भारतीय अंतिम समय तक उन्हें अपना बादशाह मानते रहे. ‎‎यह भी कम रोचक नहीं है कि बहादुर शाह जफर का साम्राज्य ‘अज दिल्ली ता पालम’ ‎‎(दिल्ली से पालम तक) भी नहीं था, परन्तु जिस प्रकार से उनके नेतृत्व में भारतीय जन अंग्रेजों ‎से लड़ने के लिए उठ खड़े हुए थे, वैसी लोकप्रियता समग्र वैभव एवं ऐश्वर्य होने के बाद भी ‎उनके पूर्वजों के हिस्से में नहीं आई थी.
 
रानी लक्ष्मी बाई हों या तात्या टोपे, नानाजी पेशवा हों या मौलवी अहमदुल्ला, बख्त ‎‎खां हों या मौलाना फजले हक खैराबादी, सभी उनके नाम पर एक हो गए. कुछ असंगठित ‎सैन्य शक्ति, अत्यधिक भावुकता, संसाधनों की कमी, और सबसे बढ़कर, हमारे अपने लोगों ‎के विश्वासघात और विघटनकारी साजिशों ने स्वतंत्रता के इस युद्ध को विफल कर दिया. ‎

जिस अत्याचार एवं प्रताड़ना को बहादुर शाह जफर, उनके परिवार एवं रिश्तेदारों ने झेला ‎था, वह प्रताड़ना एवं अत्याचार मुगल वंश में किसी और शासक तथा उनके परिवार ने सहन ‎नहीं किया होगा. जब अंग्रेजों ने 82 वर्षीय बादशाह के सभी बच्चों का सिर काट दिया. ‎उन्हें एक थाली में बूढ़े राजा के सामने पेश किया, तो बहादुर शाह जफर ने अपने बेटों के ‎कटे हुए सिर पर हाथ रखकर दुआ करते हुए बड़े धैर्य और दृढ़ता से जिसमें तैमूरी तेवर ‎भी था, जो प्रभावी एवं ऐतिहासिक वाक्य अंग्रेज अत्याचारियों और हत्यारों से कहा था, कहाः ‘‘तैमूर की औलाद ऐसी ही सुर्ख-रू (रोशन चेहरे वाला, तेजस्वी) होकर अपने बाप ‎के सामने आती है.’’‎
 
लाल किला, जो कभी उनका निवास था. उनके उनके वंशजों की राजसी ‎महानता का साक्षी भी, उसी लाल किले में अंग्रजों ने उन पर मुकदमा चलाया, जो 21 दिनों ‎तक चला और उसमें अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर पर जो आरोप लगाए वह इस ‎प्रकार थे कि ‘‘भारत में ब्रिटिश सरकार से पेंशन लेने के बावजूद भी उन्होंने (बहादुर शाह ‎जफर ने) दिल्ली में विद्रोहियों की मदद की. विद्रोह शुरू किया.’’ दूसरा ‘‘भारतीय ‎लोगों को जानबूझकर युद्ध और विद्रोह में धकेल दिया.’’ तीसरे ‘‘यूरोपीय लोगों का ‎नरसंहार किया.’’ अंततः, 29 मार्च, 1858 को, उन्हें राष्ट्रीय अपराधी घोषित किया गया. ‎उन्हें निर्वासित कर दिया गया और तत्कालीन बर्मा के शहर रंगून में लकड़ी के एक छोटे से ‎‎घर में अपने रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया. यह एक प्रकार का ‎कारावास ही था, लेकिन इस स्वाभिमानी और धर्मपरायण बादशाह ने अंग्रेजों के सामने ‎‎झुककर उनसे कोई विशेष रियायत नहीं मांगी. आखिरकार 7 नवंबर, 1862 को 87 वर्ष ‎की आयु में उनका देहान्त हो गया. ‎
 
इस प्रकार तैमूरी वैभव एवं ऐश्वर्य, प्रतिष्ठा एवं महानता का आखिरी चिराग ‎सदैव के लिए बुझ गया. उस समय का रंगून और अब का यांगून, में बहादुर शाह जफर ‎की क्या मनःस्थिति थी और वह किस तरह के दर्द-ए-दिल से परेशान थे, इसका अंदाजा ‎उनकी प्रसिद्ध गजल से लगाया जा सकता है, जिसमें वे कहते हैंः‎
 
लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में 
किस की बनी है आलम-ए-ना-पाएदार में 
इन हसरतों से कह दो कहीं और जा बसें 
इतनी जगह कहां है दिल-ए-दागदार में 
कांटों को मत निकाल चमन से ओ बागबां 
‎ये भी गुलों के साथ पले हैं बहार में 
बुलबुल को बागबां से न सय्याद से गिला 
किस्मत में कैद लिक्खी थी फस्ल-ए-बहार में 
कितना है बद-नसीब ‘जफर’ दफ्न के लिए 
दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में 
 
बाबर से लेकर औरंगजेब तक राजशाही और सत्ता की चकाचौंध को लेकर अगर ‎इतिहासकारों ने उन्हें विषय बनाया, तो कोई विशेष बात नहीं थी, क्योंकि उनकी महानता ‎और शक्ति की प्रशंसा करना आश्चर्य की बात नहीं थी, लेकिन अभाव, दुर्भाग्य, सत्ता से ‎बेदखल होने के बावजूद, परिवार के अधिकांश सदस्यों को दमनकारी अंग्रेजों ने मार डाला, ‎स्वयं बहादुर शाह जफर पर मुकदमा चलाया गया. फिर उन्हें दोषी करार देकर रंगून ‎‎(यांगून) निर्वासित कर दिया गया. वहीं की मिट्टी में उनकी मिट्टी कयामत तक के ‎लिए समा गई. इन सबके बावजूद, बहादुर शाह जफर, जो हमारी उर्दू भाषा और साहित्य ‎के सम्राट हैं, जिन्हें अंग्रेजों की तमाम भयावहता के बावजूद इस पद से अपदस्थ नहीं ‎किया जा सका, उनकी शायरी के बारे में जितना भी लिखा, उर्दू वालों ने उन्हें जिस तरह ‎‎याद किया, वह भी अपनी जगह है. लेकिन यह भी एक बड़ी सच्चाई है कि उनकी मृत्यु के ‎‎188 साल बाद भी उन्हें हिंदी या अंग्रेजी भाषाओं में किताबें लिखकर और स्मारक ‎पत्रिकाओं का प्रकाशन करके याद रखा गया. 
 
मुगल वंश में पूर्ण सत्ता की प्राप्ति ना होने ‎के बाद भी केवल दो लोगों को ही यह प्रतिष्ठा प्राप्त है. एक दारा शिकोह और दूसरे ‎बहादुर शाह जफर. एक को उसके भाई औरंगजेब ने मरवा दिया. दूसरे को अंग्रेजों ने ‎जिंदा मार दिया. मगर वे अभी भी हमारे इतिहास, हमारी भाषा और हमारे दिलों में राज ‎करते हैं. 
 
24 अक्टूबर 1775 को दिल्ली में जन्मे अकबर शाह सानी और लाल बाई के बेटे ‎बहादुर शाह जफर का आज 246वां जन्मदिन है. हम उनकी यादों को सलाम करते हैं. ‎ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन पर अपनी कृपा दृष्टि रखे और हमारे भारत में हिंदू, ‎मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य सभी धर्मों के अनुयायियों के बीच एक बार फिर समान ‎धार्मिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता का निर्माण करें, जो कभी इस देश ने ‎बहादुर शाह जफर के नेतृत्व में देखा था.
(लेखक जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर एमेरिटस (इस्लामिक स्टडीज) हैं.)‎