क्या ईद पर तोहफे देना जायज है?

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 10-04-2024
क्या ईद पर तोहफे देना जायज है?
क्या ईद पर तोहफे देना जायज है?

 

राकेश चौरासिया

ईद का त्योहार खुशियों और उल्लास का त्योहार है. इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को तोहफे देकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. इसलिए, ईद पर तोहफे देना जायज है.

शैख इब्ने उसैमीन रहिमहुल्लाह कहते हैं, ‘‘इस ईद पर यह भी होता है कि लोग उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, जिसका अर्थ यह है कि वे खाना बनाते हैं और एक दूसरे को खाने के लिए आमंत्रित करते हैं, और इकट्ठा होते हैं और खुश होते हैं. यह एक ऐसी आदत (प्रथा) है जिसमें कोई आपत्ति की बात नहीं है, क्योंकि ये ईद के दिन हैं. यहां तक कि जब अबू बक्र रजियल्लाहु अन्हु ने अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के घर में प्रवेश किया, तो उस समय आपके पास दो युवा लड़कियां थीं जो ईद के दिन गीत गा रही थीं, तो उन्होंने उन दोनों को फटकार लगाई. इसपर पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने कहा, ‘उन्हें रहने दो.’ और आप ने यह नहीं कहा क्योंकि वे युवा लड़कियां हैं. बल्कि आप ने कहा,  उन्हें रहने दो, क्योंकि ये ईद के दिन हैं.’’

तोहफे देने के फायदे

  • तोहफे देने से रिश्ते मजबूत होते हैं.
  • तोहफे से खुशी और प्यार का भाव व्यक्त होता है.
  • तोहफे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद होती है.
  • तोहफा गैर मुस्लिमों को भी दिया जा सकता है.

तोहफे देते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • तोहफा देते समय व्यक्ति की पसंद और नापसंद का ध्यान रखना चाहिए.
  • तोहफा उपयोगी और सार्थक होना चाहिए.
  • तोहफा देने के लिए बजट का ध्यान रखना चाहिए.

कुछ तोहफे जो आप ईद पर दे सकते हैं

  • कपड़े
  • मिठाई
  • खिलौने
  • किताबें
  • गैजेट्स
  • फिटनेस मैटीरियल
  • पैसे

ईद पर तोहफे देना एक अच्छा रिवाज है. तोहफे देने से रिश्ते मजबूत होते हैं और खुशियां बढ़ती हैं.

 

ये भी पढ़ें :   कराची बेकरी में इस ईद पर मध्य-पूर्वी मिठाई बकलावा और कुनाफा का आनंद लें