सिनेमा-विनेमाः सुल्ताना जिन्होंने मूक और सवाक दोनों फिल्मों में किया था काम, छोड़ी थी अपनी छाप

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 03-09-2022
सुल्ताना
सुल्ताना

 

सिनेमा-विनेमा/ मंजीत ठाकुर

भारत में फिल्मों का इतिहास लिखने में खासतौर पर उन अभिनेत्रियों को याद करना बेहद जरूरी है, जिन्होंने उस दौर में अभिनय को चुना जब इस पेशे में आना भला काम नहीं माना जाता था.

भारत की शुरुआती अभिनेत्रियों में से एक ऐसा ही नाम है सुल्ताना का, जिनको परदे पर सुल्ताना रज्जाक लिखा जाता था. वह ऐसी नायिका थीं जिन्होंने मूक और सवाक यानी साइलेंट और टॉकी दोनों तरह की फिल्मों में काम किया.

सुल्ताना, भारत की पहली महिला फिल्म निर्देशक फातिमा बेगम की बेटी थीं. जुबैदा जो कि भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा (1931) की मुख्य नायिका थीं, उनकी छोटी बहन थीं.

और पढें,

सिनेमा-विनेमाः हिंदी फिल्मों की पहली बोलती फिल्म की नायिका थी जुबैदा


सुल्ताना का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था. उनकी दो बहनें थीं, जुबैदा और शहजादी. ये दो बहने भी फिल्मों में काम  करती थीं और काफी लोकप्रिय अभिनेत्रियां थीं. उनकी मां, फातिमा बेगम ने दावा किया कि उनकी तीन बेटियों के पिता सचिन राज्य के नवाब सिदी इब्राहिम मुहम्मद याकूत खान III थे.

हालांकि, नवाब और फातिमा बेगम या नवाब के बीच शादी या किसी अनुबंध के होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. न ही नवाब ने किसी बच्चे को अपनाया.

बेशक, सुल्ताना मूक फिल्मों के युग में एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं, जिन्हें आमतौर पर रोमांटिक भूमिकाओं में लिया जाता था. उन्होंने 1922 में रिलीज हुई फिल्म वीर अभिमन्यु में अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में कई मूक फिल्मों में अभिनय किया. बाद में उन्होंने कई सवाक फिल्मों में भी काम किया.

1947में जब भारत का विभाजन हुआ, तो वह अपने पति सेठ रजाक नाम के एक धनी व्यक्ति के साथ पाकिस्तान चली गई. उनकी बेटी जमीला रजाक भी उनके प्रोत्साहन से अभिनेत्री बनीं. उन्होंने पाकिस्तान में ‘हम एक हैं’नाम की फिल्म का निर्माण किया,और यह 1961 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की पटकथा प्रसिद्ध पटकथा लेखक फैयाज हाशमी ने लिखी थी. फिल्म को आंशिक रूप से रंग में शूट किया गया था, जो उन दिनों दुर्लभ था. हालाकि, ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और सुल्ताना ने बाद में कोई भी फिल्म बनाना बंद कर दिया.

सुल्ताना की बेटी जमीला रजाक ने मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार हसन से शादी की, जो फिल्म निर्माता इकबाल शहजाद के भाई हैं. वह कराची में नेशनल फूड्स नाम से एक व्यवसाय चलाते हैं.