असमः पूजा पंडालों में फल बांट रहे मुसलमान

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 15-10-2021
पूजा पंडालों में फल बांट रहे मुसलमान
पूजा पंडालों में फल बांट रहे मुसलमान

 

नई दिल्ली. दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर देशभर में श्रद्धालु भक्ति में डूबे हुए हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में स्थानों को सजाया गया और पूजा की गई. कई जगहों पर सांप्रदायिक सद्भाव भी देखने को मिला है.

दुर्गा पूजा स्थलों में मुसलमान किसी न किसी तरह इसका हिस्सा बन रहे हैं. असम से एक ऐसी खबर आ रही है, जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है.

इधर मुस्लिम युवक पूजा स्थलों पर पूजा और दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं में फल बांट रहे हैं. असम के सिलचर और कछार में दुर्गा पूजा स्थलों को सजाया गया है.

यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है. इस बीच मुस्लिम युवकों का एक दल यहां श्रद्धालुओं को फल बांट रहा है. और लोगों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं.

फल वितरण से जुड़े राजा लश्कर ने कहा, “हम एकता का संदेश देना चाहते हैं. हम एक हैं. गलत ताकतें हमें अलग नहीं कर सकतीं. हम इसे सफल नहीं होने देंगे. वहीं, मुस्लिम युवाओं का यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है.”

 

कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. राष्ट्रीय एकता और भाईचारे से जुड़ी खबरों में राज्य की जनता उम्मीद की किरण देख रही है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में यहां कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं.