शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-09-2025
Tremendous rise in stock market in early trade
Tremendous rise in stock market in early trade

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 296.26 अंकों की बढ़त दर्ज कर 81,007.02 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 90.35 अंकों की तेजी के साथ 24,831.35 पर कारोबार कर रहा था.
 
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक बाज़ारों से मिले सकारात्मक संकेत, कच्चे तेल के दाम में नरमी और घरेलू निवेशकों की मजबूत धारणा के चलते शुरुआती कारोबार में बाजार को मजबूती मिली। बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में लिवाली से सूचकांकों को अतिरिक्त सहारा मिला.
 
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की वापसी और रुपये में स्थिरता ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह रुझान दिनभर कायम रहा तो सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्च स्तर की ओर बढ़ सकते हैं.