शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 40 अंक के लाभ में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-11-2025
The two-day decline in the stock market has ended, with the Sensex gaining 40 points.
The two-day decline in the stock market has ended, with the Sensex gaining 40 points.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में करीब 40 अंक की तेजी आई जबकि एनएसई निफ्टी 25,700 अंक के ऊपर बंद हुआ। चुनिंदा वाहन और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,978.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 84,127 अंक तक गया तथा नीचे में 83,609.54 अंक तक आया।
 
सेंसक्स के तीस शेयरों में से 14 लाभ में जबकि 16 में गिरावट दर्ज की गयी।
 
पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,763.35 अंक पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों के अनुसार, नए घरेलू संकेतों के अभाव और विदेशी पूंजी निकासी के कारण उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार सीमित दायरे में रहा।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक लाभ में रही। अक्टूबर के बिक्री आंकड़ों के बाद कंपनी का शेयर 1.7 प्रतिशत चढ़ा। ​​टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) में 1.69 प्रतिशत की तेजी आई। इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
 
दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी में सबसे अधिक 3.37 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 6,769.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,068.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत टूटकर 64.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
शुक्रवार को सेंसेक्स 465.75 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 155.75 अंक की गिरावट आई थी।