वित्तीय संकट से जूझती पाकिस्तानी सरकार भारत से व्यापार पुनर्जीवित करेगी !

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
वित्तीय संकट से जूझती पाकिस्तानी सरकार भारत से व्यापार पुनर्जीवित करेगी !
वित्तीय संकट से जूझती पाकिस्तानी सरकार भारत से व्यापार पुनर्जीवित करेगी !

 

आवाज द वाॅयस /इस्लामाबाद

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने का फैसला ले सकती है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि व्यापार मंत्री का पद बहाल किया जाएगा.

पड़ोसी देश भारत, जिसके साथ पाकिस्तान का गहरा इतिहास रहा है, समेत 15 देशों से संबंध मजबूत करने को व्यापार मंत्री की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है.रिपोर्ट्स ऐसे समय में आई हैं जब पीएम शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई, पीएमएल-एन सुप्रीमो और पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मिलने के लिए लंदन के लिए रवाना होने के साथ एक ‘बड़े फैसले‘ की उम्मीद कर रहे हैं.

पिछली इमरान खान सरकार के दौरान भारत और पाकिस्तान के संबंधों को झटका लगा था. हालांकि, शहबाज शरीफ सरकार अतीत को पीछे छोड़कर भारत के साथ नए जोश के साथ आगे बढ़ने की इच्छुक लग रही है.

सेना ने सीजफायर पर भारत के साथ संबंध मजबूत करने के बाद से सीमा पर फायरिंग की घटना में भी कमी आई है. ऐसे में षहबाज षरीफ के भारत से संबंध आगे बढ़ाने पर पाकिस्तानी सेना के रोड़े अटकाने का खतरा कम ही है.