आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों की धारणा में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.45 अंक चढ़कर 80,571.94 अंक पर और एनएसई निफ्टी 60.8 अंक की बढ़त के साथ 24,685.85 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हालांकि एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट के शेयर में गिरावट आई।
गौरतलब है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में 17 वर्ष में सबसे तेज सुधार दर्ज किया गया जो उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं स्वस्थ मांग की स्थिति से प्रेरित रहा। सोमवार को एक मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआई) जुलाई के 59.1 से बढ़कर अगस्त में 59.3 हो गया। यह पिछले साढ़े 17 वर्ष में परिचालन स्थितियों में सबसे तेज सुधार दर्शाता है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर बंद थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।