आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून तिमाही में उम्मीद से अधिक 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.46 अंक चढ़कर 80,153.11 अंक पर और एनएसई निफ्टी 105.8 अंक की बढ़त के साथ 24,532.65 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे.
गौरतलब है कि भारत की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में उम्मीद से अधिक 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे.
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.