सोने, चांदी के वायदा भाव में रिकॉर्ड तेजी थमी, आई गिरावट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-01-2026
Record rise in gold, silver futures halted, decline
Record rise in gold, silver futures halted, decline

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
चांदी के वायदा भाव में पांच सत्र की रिकॉर्ड तोड़ तेजी शुक्रवार को समाप्त हो गई और यह 4,027 रुपये टूटकर 2,87,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं सोने की कीमतें घटकर 1,42,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
 
निवेशकों का कमजोर वैश्विक रुझानों और मजबूत अमेरिकी डॉलर के मद्देनजर मुनाफावसूली करना इसकी मुख्य वजह रही।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 4,027 रुपये या 1.38 प्रतिशत टूटकर 2,87,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 9,890 लॉट का कारोबार हुआ।
 
चांदी का भाव बृहस्पतिवार को 2,92,960 प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव में 520 रुपये या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,42,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,194 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, एशियाई कारोबार के दौरान चांदी और सोने दोनों की कीमतों में गिरावट आई।
 
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स बाजार में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 1.93 अमेरिकी डॉलर या 2.10 प्रतिशत टूटकर 90.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई। बुधवार को यह 93.56 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।