ओला इलेक्ट्रिक ने जनरेशन-3 स्कूटर खंड के लिए पीएलआई प्रमाणन हासिल किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 26-08-2025
Ola Electric secures PLI certification for Generation-3 scooter segment
Ola Electric secures PLI certification for Generation-3 scooter segment

 

नयी दिल्ली

ओला इलेक्ट्रिक के जनरेशन-3 स्कूटर खंड को मोटर वाहन एवं उसके घटकों के क्षेत्र के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
 
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने ओला के सभी सात- एस1 जनरेशन-3 स्कूटर को यह प्रमाणन प्रदान किया है।
 
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि इस उपलब्धि के साथ ओला इलेक्ट्रिक का जनरेशन-2 और जनरेशन-3 स्कूटर खंड अब पीएलआई-प्रमाणित हो गया है।
 
ओला इलेक्ट्रिक को इससे वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में लाभप्रदता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करने में मदद मिलेगी।
 
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमारी बिक्री का बड़ा हिस्सा जेनरेशन-3 स्कूटर के लिए पीएलआई प्रमाणन हासिल करना...लाभप्रदता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमारी लागत संरचना एवं मुनाफा सीधे तौर पर मजबूत होंगे जिससे हम स्थायी वृद्धि हासिल कर पाएंगे।’’
 
पीएलआई प्रमाणन ओला इलेक्ट्रिक को 2028 तक निर्धारित बिक्री मूल्य (डीएसवी) के 13 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक प्रोत्साहन के लिए पात्र बनाता है।