सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-04-2024
Gold price at record high
Gold price at record high

 

नई दिल्ली. भारत में सोने की कीमत बुधवार को एमसीएक्स पर 69,640 रुपये प्रति 10ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. मध्य एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव व रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सुरक्षित निवेश के लिए सोनेे की मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमतोंं में तेजी आई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, पहले सत्र में 2,288.09डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद सुबह के कारोबार में हाजिर सोना 0.2प्रतिशत बढ़कर 2,283.76डॉलर प्रति औंस पर था. इस साल अब तक सोने की कीमतों में 10.8प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और लगातार सातवें दिन इसमें बढ़ोतरी हुई .

कामा ज्वेलरी के संस्थापक एमडी कॉलिन शाह ने कहा,"सोने की कीमतों में वृद्धि जारी है और आज यह एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. आगामी दिनों में भी इसकी कीमतों में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है.'' उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती भी है. इसके चलते लोगों ने सोने में निवेश को सुरक्षित माना.

चीन के नेतृत्व में केंद्रीय बैंक भी बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं, इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसंधान प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि निकट भविष्य में भी सोने की कीमतों में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है. 

 

ये भी पढ़ें :  चावदार झील पर जुटे देशभर के दलित, सम्मान में मुसलमानों ने दी इफ्तार की दावत

ये भी पढ़ें :  भूखों को मुफ्त खाना खिलाता है पुणे का ‘ रोटी बैंक ’, तीन मुस्लिम पड़ोसियों की अनोखी पहल

ये भी पढ़ें :  जन्मदिवस विशेष : ड्रामा निगार आग़ा हश्र काश्मीरी ने लिखे थे केएल सहगल की सुपर हिट फ़िल्म ‘ चंडीदास ’ के गाने