एशिया में मांग बढ़ने से सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है: रिपोर्ट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-10-2025
Gold may reach $4,500 an ounce on rising Asian demand: Report
Gold may reach $4,500 an ounce on rising Asian demand: Report

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
 
वैश्विक केंद्रीय बैंक की सतत खरीद, लगातार भू-राजनीतिक तनाव और मजबूत एशियाई मांग से विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने और इसके 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष अब तक रिटर्न के मामले में सोने से बेहतर प्रदर्शन करने वाली चांदी की कीमत के मजबूत औद्योगिक खपत एवं बढ़ती आपूर्ति घाटे से करीब 75 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है।
 
वर्ष 2025 में सोने की कीमत 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और 4,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई । इस वर्ष 35 से अधिक बार यह रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची। सोने में तेजी वैश्विक अनिश्चितता, इस वर्ष के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और केंद्रीय बैंक के निरंतर संचय के मिश्रण से प्रेरित हैं।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के जिंस एवं मुद्रा विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘ सोने की शानदार तेजी, राजकोषीय अनिश्चितता और कमजोर डॉलर से लेकर केंद्रीय बैंकों द्वारा रणनीतिक विविधीकरण तक, व्यापक बदलावों के संगम को दर्शाती है। एशिया इस नए मौद्रिक संरेखण के केंद्र के रूप में उभर रहा है। ’’
 
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने की कीमत पिछले सप्ताह 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। भविष्य में यह 1.35 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। दूसरी ओर चांदी जो इस साल अब तक 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है... उसके घरेलू बाजार में 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ने का अनुमान है।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस एवं मुद्रा के शोध प्रमुख नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बैंकों का विविधीकरण सर्राफा बाजार को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। पहली बार, संस्थागत मांग और संप्रभु संचयन दीर्घकालिक मूल्य सृजन के साथ संरेखित हैं। ’’
 
मानव मोदी और नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का भाव कॉमेक्स पर 4,000 डॉलर प्रति औंस और घरेलू स्तर पर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि सुधार के दौर सामने आ सकते हैं लेकिन सर्वकालिक उच्च स्तर से ऊपर बने रहने पर कीमतें कॉमेक्स पर 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। यदि यह मान लिया जाए कि डॉलर/रुपया 89 पर है तो दीर्घकालिक दृष्टिकोण से घरेलू स्तर पर कीमतें 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।’’