न्यूयॉर्क
स्पेसएक्स के सीईओ इलॉन मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन ज़िलिस “हाफ-इंडियन” हैं और उनके एक बेटे के मिडिल नेम ‘शेखर’ का नामकरण नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी खगोल भौतिकीविद सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के सम्मान में किया गया है।
मस्क ने निवेशक और उद्यमी निखिल कामत के शो ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में कहा, “मेरे एक बेटे का मिडिल नेम ‘शेखर’ है, चंद्रशेखर के नाम पर।”सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर को सितारों की संरचना और विकास से जुड़े भौतिकीय सिद्धांतों पर उनके शोध के लिए वर्ष 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला था।
जब मस्क से पूछा गया कि क्या शिवॉन ज़िलिस ने कभी भारत में समय बिताया है, तो उन्होंने बताया कि ज़िलिस को बचपन में गोद ले लिया गया था और वह कनाडा में पली-बढ़ीं। मस्क ने कहा, “मुझे ठीक तौर पर पता नहीं, लेकिन लगता है कि उनके जैविक पिता भारत से एक्सचेंज स्टूडेंट रहे होंगे। उन्हें जन्म के बाद ही गोद ले दिया गया था।”
इलॉन मस्क और शिवॉन ज़िलिस के कुल चार बच्चे हैं—जुड़वां बेटे स्ट्राइडर और एज़्योर, बेटी आर्केडिया और बेटा सेल्डन लाइकर्गस।ज़िलिस मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं।