घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Domestic stock markets continue to rise in early trade
Domestic stock markets continue to rise in early trade

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.23 अंक की बढ़त के साथ 81,974.89 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.5 अंक चढ़कर 25,109.65 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे। हालांकि पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
 
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्की 225 बढ़त में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहा। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं।
 
अमेरिकी बाजार बुधलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 81.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।