बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की, दर अब 4 प्रतिशत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Bank of England cuts policy interest rate by 0.25 percent, rate now stands at 4 percent
Bank of England cuts policy interest rate by 0.25 percent, rate now stands at 4 percent

 

लंदन

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंकबैंक ऑफ इंग्लैंड — ने गुरुवार को मुख्य नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे यह दर अब 4 प्रतिशत हो गई है।

यह कदम ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में आती सुस्ती को देखते हुए उठाया गया है, ताकि आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके। बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को घटाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला लिया।

यह निर्णय वित्तीय बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है। हाल के महीनों में बढ़ते करों और अमेरिका द्वारा लगाए गए शुल्कों के चलते ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा है, वहीं मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की चुनौती भी बनी हुई है।

गौरतलब है कि यह अगस्त 2024 के बाद से पांचवीं बार ब्याज दर में कटौती की गई है। उस समय यह दर 5.25 प्रतिशत पर थी, जो पिछले 16 वर्षों में सबसे ऊंचा स्तर था।

अब बैंक ऑफ इंग्लैंड की प्रमुख दर मार्च 2023 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। यह नीतिगत दर आवास ऋण, उपभोक्ता कर्ज, और कंपनियों को मिलने वाले ऋण के लिए एक मानक दर मानी जाती है।