हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक स्थगित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 20-07-2021
लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक स्थगित

 

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 22 जुलाई को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

दरअसल पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए वेल में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई. नतीजा रहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की.

इसके बाद फिर कार्यवाही विपक्ष ने नहीं चलने दी तो सदन 3 बजे तक स्थगित रहा. जब फिर विपक्ष ने शोरगुल किया तो 22 जुलाई को 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई.