घर की रसोई में भोजन कर विवादों में क्यों घिर गईं ओलंपियन मीरा बाई चानू

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-07-2021
घर की रसोई में भोजन कर विवादों में क्यों घिर गईं ओलंपियन मीरा बाई चानू
घर की रसोई में भोजन कर विवादों में क्यों घिर गईं ओलंपियन मीरा बाई चानू

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीरा बाई चानू विवादों में हैं. यह विवाद उनके अपने पैतृक घर की रसोई में खाना खाने से हुआ है. एक तरफ जहां देश के लिए ओलंपिक में रजत जीतने की खुले दिन से तारीफ हो रही है, वहीं घर की रसोई में खाना खाने को लेकर उन्हें विवादों में घसीट लिया गया है.
 
मीराबाई चानू को लेकर विवाद उनकी एक तस्वीर को लेकर शुरू हुआ है. यह तस्वीर मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार रजत सेठी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यही तस्वीर हिमाचल सरकार के पीआरओ अजय बनियाल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है.

इसके साथ दोनों ने एक ही तरह की टिप्पणी लिखी है. लिखा है-‘गरीबी कभी भी किसी के सपनों को हासिल करने का बहाना नहीं होती . टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद मणिपुर में अपने घर में भारत की सबसे चहेती सैखोम मीराबाई चानू.

खबर लिखने तक इस तस्वीर को 28 हजार लोग लाइक कर चुके थे. इसी तरह इसे री-ट्वीट करने वालों की संख्या समाचार लिखने तक 4.8 हजार पहुंच चुकी थी.
 
 

विवाद की वजह
 

 
दरअसल, विवाद की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर है. तस्वीर में चानू के घर की रसोई दिखाई गई है, जिसमें वह और दो अन्य लोग जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. रसोई आर्थिक रूप से किसी निम्न परिवार की दिखती है.

मगर विवाद शुरू हो गया है तीनों व्यक्तियों के जूते-चप्पल पहन कर खाना खाने को लेकर. चानू चप्पल पहन कर रसोई में खाना खाते दिख रही हैं, जबकि वहां मौजूद दो अन्य पुरुष जूता पहन कर भोजन करते नजर आ रहे हैं.
 
तीनोें के सामने मिनिरल वारल की बोतल बड़ी है. चानू के सामने थाली है, पर उनके हाथ सूखे हुए हैं. ऐसा लगता है कि केवल तस्वीर खिंचवाने के लिए खाने बैठी हैं.इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है. राहुल ने ट्वीट किया-‘उन्हें छोटी प्लेट मिली है, पर स्लीपर और जूता खोल लेना चाहिए.’

एक अन्य ट्विटर हैंडल से लिखा गया-‘मीनिरल वाटर पी रही हैं, चप्पल पहनकर खाना खा रही हैं  ?’सचिन कुलुमकर ने लिखा है-‘हम तो अपने घर खाना खाते चप्पल नहीं पहनते’. इसी तरह भक्त ट्विटर हैंडल से कहा गया-‘सब ठीक है, पर चप्पल, जूता खोलकर खाना चाहिए.’ ऐसी टिप्पणियां भरी पड़ी हैं.
 
 

तारीफ भी कर रहे आलोचक
 

 
हालांकि घर की रसोई में चप्पल पहन कर भोजन करने पर जहां उनकी लोग आलोचना कर रहे हैं. वहीं आलोचक उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह रहे. विकास दास ने लिखा-‘तस्वीर बता रही है एक साधारण भारतीय जिंदगी.’
 
कुमार गौरव दीक्षित तस्वीर में दिखने वाली उनकी साधारण लाइफ स्टाइल पर टिप्पणी करते हैं-काश यह मेडल क्रिकेट में होता तो शायद हकीकत कुछ और होती.’ प्रमोद नायर ने लिखा -‘शी इज आइकन.’संघ मित्रा कहते हैं-‘बहुत अच्छा, प्रेरणादायक’. सतीश ने लिखा-’बहुत सम्मान’.