हैदराबाद
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (माणउउ) के कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने आज हिंदी दिवस से संबंधित एक विशेष पोस्टर जारी किया।इस अवसर पर प्रो. इश्तियाक़ अहमद (रजिस्ट्रार) और प्रो. सैयद नजमुल हसन (अध्यक्ष, विश्वविद्यालय की राजभाषा क्रियान्वयन समिति) सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने राजभाषा हिंदी को प्रगतिशील और मज़बूत बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रो. इश्तियाक़ अहमद ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, प्रो. सैयद नजमुल हसन ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और इसे अपनाना हमारी ज़िम्मेदारी है।
हिंदी अधिकारी डॉ. शगुफ़्ता परवीन ने जानकारी दी कि माणउउ में 11 से 17 सितंबर 2025 तक हिंदी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान हिंदी कविता पाठ, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, प्रशासनिक वाक्य प्रयोग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।