नसीर खान बने देश के पहले सुपरकार खरीददार,कारों का कलेक्शन ऐसा कि आखें चुंधिया जाएं

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-12-2022
नसीर खान फिल्म स्टार नहीं, पर कारों का कलेक्शन ऐसा कि आंखें चुंधिया जाएं
नसीर खान फिल्म स्टार नहीं, पर कारों का कलेक्शन ऐसा कि आंखें चुंधिया जाएं

 

मलिक असगर हाशमी/ नई दिल्ली

फिल्म स्टार्स अपने कार कलेक्शन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. मगर हैदराबाद के एक युवा बिजनेसमैन आला दर्जे की कारों के इतने बड़े षौकीनी हैं कि फिल्मी सितारे क्या अच्छे-अच्छों को मात कर रखा है. अब उनके कार कलेक्षन में षामिल हुई सबसे महंगी सुपरकार मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर, जिसकी कीमत है 12करोड़ रूपये.

नसीर खान की पिछले पांच वर्षों में भारतीय बाजार में उपलब्ध उच्च कोटी की विदेशी कारों के प्रति रुचि बढ़ी है. वो कहते हैं, हमारे पास लेम्बोर्गिनी, एस्टन, फेरारी जैसे ब्रांड की कारें हैं. अब इस सूची में नवीनतम प्रवेश मैकलारेन की हुई है.

मैकलेरन ब्रांड ने एक साल पहले इस बहुमूल्य सुपर कार को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर उतारा है, जो अब नसीर खान के पास है. हाल में इसकी मुंबई से हैदराबाद में डिलीवरी हुई है. मजेदार बात यह है कि डीलरशिप का उद्घाटन उनकी कार खरीद से ही हुआ.

उद्घाटन समारोह में ब्रांड ने अपने प्रमुख सुपरकार मैकलेरन 765 एलटी का अनावरण किया था. यह भारत में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी सुपर कारों में में शुमार है और इसके पहले ग्राहक बने हैं नसीर खान.

नसीन खान ने सुपर कार का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिपर जबर्दस्त प्रतिक्रिया हो रही है. मैकलेरन  ने भारत में जीटी, अर्टिगा, 720, 720 स्पाइडर, 765 एलटी और 765 एलटी स्पाइडर वर्ग में सुपर कार लांच किया है.

नसीर खान ने 765 एलटी स्पाइडर वर्जन खरीदा है, जो सबसे ऊंची रेंज की महंगी कार है. उनकी यह सुपरकार रेड शेड में बेहद दिलकश और स्पोर्टी लुक में है. नसीर खान भारत के संभवत पहले 765 एलटी स्पाइडर ग्राहक हैं.

कार की खासियत

यह सुपरकार कई मायनों में खास है. यह मैकलेरन द्वारा निर्मित अब तक की सबसे तेज कन्वर्टिबल कारों में से एक है. कूप संस्करण की यह अत्यंत वायुगतिकीय डिजाइन कार है. इसकी बॉडी कार्बन फाइबर से निर्मित है, जिसमें अधिक आक्रामक फ्रंट बंपर, स्पॉइलर, साइड स्कर्ट और एक रैपराउंड रियर बंपर लगे हैं. यह परिवर्तनीय संस्करण है. सुपरकार की छत केवल 11सेकंड में मुड़ जाती है.

हालांकि मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर की वास्तविक कीमत का पता नहीं, पर बताया गया कि यह 12करोड़ रूपये में एक्स-शोरूम में उपलब्ध है. मैकलेरन 765एलटी स्पाइडर के बारे में कहते हैं कि भारत में कीमत और बनावट के लिजाह से यह किसी भी अन्य सुपर कार से विशिष्ट है.

मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड वी 8पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. इंजन 765पीएस और 800एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 7-स्पीड अनुक्रमिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कार स्टार होते ही इसकी सारी शक्ति पीछे के पहियों तक पहुंच जाती है.

मैकलेरन, एक ब्रांड के तौर पर लंबे समय से भारत में उत्साही लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है. अलग बात है कि कंपनी ने अपने इन मॉडल को भारत में आधिकारिक तौर पर हाल ही उतारा है. जिन्हें यह कार पसंद थी वे अब तक भारत में आयात करते रहे हैं.

कौन हैं नसीर खान ?

नसीर खान ने भारत की सरजमीं पर पहला मैकलेरन 765 एलटी खरीदा है. हालांकि यह पहला मैकलेरन की पहली सुपरकार नहीं है, जो आधिकारिक तौर पर भारत में किसी ग्राहक को डिलीवरी की गई है. कंपनी एक साल पहले जब भारतीय बाजार में नहीं आई थी, उस समय 720 स्पाइडर पश्चिम बंगाल के व्यवसायी परवीन अग्रवाल को डिलीवर की गई थी.

नसीर खान की बात करें तो मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर उनकी पहली सुपरकार नहीं है. उनके गैराज में Rolls Royce CullinanBlack Badge, Ferrari 812 Superfast, Mercedes-Benz G350d, Ford Mustang,Lamborghini Aventador, Lamborghini Urus सहित कई महंगी कारें मौजूद हैं.

बता दें कि आला दर्जे के कार कलेक्शन के मामले में 37साल के नसीर खान हैदराबाद का जाना पहचाना चेहरा हैं. वह इस शहर के ताज फलकनुमा पैलेस में रहते हैं.नसीर खान के इंस्टाग्राम पर इसके व्यापार से संबंधित कुछ विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है.