फेमस एमसी स्टेन: रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से कामयाब रैपर तक का सफर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 28-12-2022
फेमस एमसी स्टेन: रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से कामयाब रैपर तक का सफर
फेमस एमसी स्टेन: रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से कामयाब रैपर तक का सफर

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
बिग बॉस 16 के शुरू हुए अब कुछ हफ्ते गुजर चुके हैं जिसमें इस बार 16 कंटेस्टेंट को शो में जगह मिली हैं उनमें से एक हैं एमसी स्टेन जो कि मशहूर रैपर हैं. एमसी पुणे में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं और इसके साथ ही वह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक भी रखते थे. एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख हैं.

अल्ताफ पुण में रहते हैं और इन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था इन्होंने सबसे पहले कव्वाली गाई थी. एमसी मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. एमसी स्टेन ने वैसे तो कई गाने गाए हैं लेकिन इनका वाटा गाना काफी फेमस हुआ था. और इनके इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इनके इस गाने पर यूट्यूब में 21 मिलीयन से ज्यादा व्यूज थे. और इनका यह गाना काफी फेमस भी हुआ था. एमसी स्टेन को इंडिया का Tupac कहा जाता हैं.
 
 
शुरूआती दौर में एमसी स्टेन को काफी ताने सुनने पड़े क्योंकि वह पढ़ाई से ज्यादा गाने पर ज्यादा ध्यान देते थे. एमसी स्टेन ने बिग बॉस में एंट्री लेते ही सलमान खान का दिल जीत लिया. सलमान खान ने एमसी स्टेन के स्ट्रगल से लकर उनके सक्सेस तक की पूरी स्टोरी सुनकर उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. 
 
वहीं शो के होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान ने एमसी स्टेन से कहा कि हमें आप पर गर्व हैं. इसके साथ ही सलमान ने एमसी स्टेन के साथ स्टेज पर काफी मस्ती भी की जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हुए.
 
यदि आप रैप सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं तो आप MC Stan को जरुर जानते होंगे MC Stan एक मशहुर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार है. जो भारत सहित विश्व भर में अपने रैप सोंग्स की माध्यम से काफी पॉपुलर है.बेशक एमसी स्टेन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उन्हें अपनेआप में एक ब्रांड मानते हैं.
 
MC Stan उन व्यक्तियों में शामिल है जो बहुत ही छोटी उम्र में काफी बड़ी पॉपुलर हासिल कर चुके हैं , और भी कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में नजर आ चुके हैं. आज किस ब्लॉक में हम आपको MC Stan के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले हैं.
 
 
एमसी स्टेन का जन्म (MC Stan birth)
भारत के मशहूर रैपर और हिप-हॉप सिंगर कलाकार का जन्म 30 अगस्त 1999 को एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था. MC Stan का जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है और लोग उन्हें टुपक (Tupac) के नाम से भी जानते हैं. MC Stan का धर्म मुस्लिम धर्म है.MC Stan की उम्र वर्तमान में 23 साल है MC Stan की हाइट 5 फीट 7 इंच है.
 
एमसी स्टेन का परिवार (MC Stan family)
MC Stan का परिवार एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार है जो मुंबई से संबंध रखता है. MC Stan के परिवार की स्थिति शुरू में इतनी खराब थी कि MC Stan को शुरू में ही पढ़ाई से हाथ धोना पड़ा.
 
MC Stan का परिवार शुरू से ही MC Stan को रैप सॉन्ग कभी भी सपोर्ट नहीं किया वह हमेशा उन्हें डांटते रहते थे साथ ही उनके पड़ोसियों रिश्तेदार भी कहते थे कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है फिर भी यह फालतू के काम करता है, लेकिन MC Stan में कभी भी हार नहीं मानी और वे लगातार मेहनत करते चले गए.
 
जिसके बाद कुछ समय बाद ही उनके परिवार ने उनको सपोर्ट करना शुरू कर दिया और आज वह एक बड़े मुकाम पर मौजूद है जिसके कारण उनके माता-पिता भी उन पर गर्व महसूस करते हैं.
 
एमसी स्टेन का करियर (MC Stan Career)
MC Stan शुरू से ही एक प्रभावशाली लड़की रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 12 साल की उम्र से कर दी थी वह 12 साल की उम्र से कव्वाली गाया करते थे, MC Stan इतने टैलेंटेड थे उन्हें बहुत ही छोटी उम्र में सफलता प्राप्त हो गई साथ ही वे लगातार तहत भी करते चले गए.
 
उस 12 साल की उम्र से MC Stan आज यहां तक आ चुके हैं कि वे भारत और विश्व भर के कई बड़े सिंगर के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर चुके हैं.
 
MC Stan ने अपने कैरियर की शुरुआत छठी क्लास से ही कर दी थी, इसके बाद उन्होंने अपना पहला रेप सॉन्ग आठवीं क्लास में गया था जिसका उन्होंने वीडियो भी शूट किया था लेकिन कुछ कारण वंश वह वीडियो रिलीज नहीं हो पाया.
 
जिसके बाद MC Stan ने अपना पहला गाना साल 2018 में ‘वाटा’ गाया था जो काफी हिट साबित हुआ था वह यूट्यूब पर इस वीडियो को लगभग 21 मिलियन से भी ज्यादा न्यूज़ मिल चुके हैं.
 
इसके बाद MC Stan में कई गाने गायक जिसके बाद साल 2019 में Emiway Bantai और Divine के साथ हुई लड़ाई में MC Stan का भी नाम आ गया क्योंकि MC Stan Divine का साथ दे रहे थे और उन्होंने उस वक्त Emiway Bantai पर एक distract निकाली थी.
 
लेकिन इन सभी गानों से MC Stan को कोई भी फायदा नहीं मिला क्योंकि उस वक्त MC Stan एक बड़ा नाम नहीं था वही Emiway Bantai की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी थी.
 
जिसके कारण लोगों ने MC Stan को काफी हेट किया. जिसके कारण MC Stan की कमेंट में कई प्रकार के भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा. लेकिन उस वक्तMC Stan ने कई बड़े सिंगर को अपने गानों के जरिए मार दे दीजिए.
 
इसके बाद दिसंबर 2019 में MC Stan ने अपने करियर की स्ट्रगल और अपने बीते हुए समय में की गई गलतियों और अपने संघर्ष और अपनी वैनिटी के ऊपर एक गाना बनाया जो काफी हिट हुआ जिसके बाद लोगों ने MC Stan को एक अच्छी नजर से और एक टैलेंटेड लड़के के रूप में देखना शुरू कर दिया.
 
 
इसके बाद MC Stan ने साल 2020 बीच में ‘तड़ीपार’ नाम का एक गाना रिलीज किया यह गाना काफी हिट साबित हुआ और एक गाना काफी शानदार था जिसकी वजह से MC Stan का नाम और भी ऊपर आया और उन्हें काफी अच्छी पहचान मिली.
 
इसके बाद MC Stan लगातार कई गानों में काम किया और उन्होंने एक से बढ़कर एक कई गाने रिलीज किए और लोगों के बीच में अपनी जगह बनाई.
 
एमसी स्टेन के गाने (MC Stan Songs)
कल है मेरा शो
फ़क लव
येदे की चादर
रिग्रेट
माँ बाप
इंसानियत
खुजा मत
जेंडर
एक दिन प्यार
लोकी
खाज्वे विछार
अमिन
होश मैं आ
दिल पे मत ले
वाटा
तड़ीपार
नंबरकारी
 
एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversies)
एमसी साल 2019 में औज़मा शेखो नाम की लड़की को डेट कर रहे थे,औज़मा शेखो रैप सिंगर है, MC Stan में औज़मा शेखो को नवंबर साल 2019 में डेट करना शुरू किया था जिसके बाद दोनों साल 2022 में ब्रेकअप हो गया.
 
उसी दौरान औज़मा शेखो में MC Stan पर आरोप लगाया था कि वह अपने मैनेजर को पीटने के लिए भेजा जिसके कारण उसके फेस पर काफी चोट आई थीMC Stan इस बात का खुलासा बिग बॉस में जाते समय किया था.
 
एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड (MC Stan Girlfriend)
एमसी की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम निया मैक है जिनका जन्म मुंबई पुणे में हुआ था पैसे से यह भी एक रैपर सिंगर है जो MC Stan की ‘खुजा मत’ गाने में नजर आ चुकी है.
 
दोनों साल 2022 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, MC Stan की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम औज़मा शेखो है. जिनका ब्रेकअप साल 2022 में हो गया था.
 
एमसी स्टेन की संपति (MC Stan Net Worth)
एमसी स्टेन ने हिप-हॉप में एक अलग ही पहचान बनाई हैं. हिप हॉप में आने से पहले वह बी- व्वाइंग करते थे. एमसी स्टेन महज 23 साल के हैं और इस उम्र में भी वह इतना कमा रहें हैं. एमसी स्टेन की नेटवर्थ 50 लाख रुपये तक की हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी हैं जो कि काफी प्रचलित हैं.
 
 
इसके अलावा जब MC Stan बिग बॉस के घर में गए थे तो उनके गले में डेढ़ करोड़ की चैन थी वही वे 80,000 के जूते पहनकर बिग बॉस के घर में गए थे.
 
MC Stan bigg boss season 16
हमेशा से अपने गानों के जरिए विवादों में रहे एमसी स्टैंड को साल 2022 में कलर्स टीवी के विवादित और रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में देखा गया यह सीजन 01 अक्टूबर से शुरू हुआ था जिसमें और भी अन्य प्रतिभागी भाग ले रहे थे.