आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
वेनेजुएला की सेना ने तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के अमेरिकी अभियान के दौरान मारे गए दर्जनों सैनिकों में से कुछ का बुधवार को राजधानी काराकस में अंतिम संस्कार किया।
कब्रिस्तान में सेना के ऑर्केस्ट्रा का संगीत गूंज रहा था जबकि शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्य और सैनिक ताबूतों की कतार के पीछे चल रहे थे।
वर्दीधारी अधिकारियों की कतारों के बीच से वेनेजुएला के झंडे में लिपटे लकड़ी के ताबूतों को ले जाया जा रहा था।
सैन्य कमांडर राफेल मुरिलो ने शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कब्रिस्तान में मौजूद परिवारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्हें सेना में शामिल होने का मौका देने के लिए धन्यवाद।’’
ताबूतों को दफनाते समय तोपों की सलामी दी गई और इस दौरान उनके प्रियजन रोते-बिलखते नजर आए जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।
इससे एक दिन पहले ही कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने सैनिकों के सम्मान में सात दिन के शोक की घोषणा की थी।
वेनेजुएला की सेना ने बताया कि शनिवार रात को मादुरो व उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ने संबंधी अमेरिकी अभियान में कम से कम 24 अधिकारी मारे गए।