अमेरिकी विदेश विभाग ने जयशंकर की यात्रा के दौरान ‘मिशन संबंधी चुनौती’ का जिक्र किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
US State Department mentions 'mission-related challenge' during Jaishankar's visit
US State Department mentions 'mission-related challenge' during Jaishankar's visit

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के विदेश विभाग ने नवंबर में सरकार के ‘शटडाउन’ के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अमेरिका यात्रा के दौरान आई एक ‘‘मिशन संबंधी चुनौती’’ को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ‘‘साहसिक वैकल्पिक योजना’’ लागू की गयी थी।
 
पर्यवेक्षक विशेष एजेंट गेब्रियल मैसियास द्वारा 30 दिसंबर 2025 को लिखे गए एक लेख में कहा गया है कि पिछले वर्ष अमेरिकी सरकार के शटडाउन के कारण जब हजारों वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, तब ‘डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस’ (डीएसएस) के गणमान्य व्यक्ति सुरक्षा प्रभाग, न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस और बफेलो रेजिडेंट ऑफिस के विशेष एजेंटों के सामने एक ‘‘मिशन संबंधी चुनौती’’ खड़ी हो गई थी।
 
‘शटडाउन’ का मतलब है कि अमेरिका की संघीय सरकार का आंशिक या पूर्ण रूप से कामकाज बंद हो जाना। यह स्थिति तब पैदा होती है जब अमेरिकी संसद (कांग्रेस) सरकार के खर्च चलाने के लिए समय पर बजट या अस्थायी व्यय विधेयक पारित नहीं कर पाती।
 
जयशंकर 11-12 नवंबर 2025 को कनाडा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से द्विपक्षीय मुलाकात की थी।