अमेरिकी, पाकिस्तानी सैनिकों ने पब्बी में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास पूरा किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-01-2026
US, Pakistani troops complete joint training exercise in Pabbi
US, Pakistani troops complete joint training exercise in Pabbi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों ने अभ्यास ‘‘इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026’’ के तहत पब्बी स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का समापन किया।
 
‘डॉन’ अखबार की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस तरह के प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देशों के लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करते हैं।
 
बयान में कहा गया कि इस सप्ताह संपन्न हुआ यह अभ्यास ‘‘संयुक्त पैदल सेना के कौशल और रणनीतियों तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित था।’’
 
रिपोर्ट के मुताबिक, आठ से 16 जनवरी तक चला यह दो सप्ताह का अभ्यास दोनों रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच फिर से बढ़ते जुड़ाव के व्यापक संकेतों के बीच हुआ है।