किर्गिस्तान के राष्ट्रपति को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
UAE President and Vice President congratulate President of Kyrgyzstan on Independence Day
UAE President and Vice President congratulate President of Kyrgyzstan on Independence Day

 

अबू धाबी (यूएई)

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सदिर जपारोव को उनके देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई संदेश भेजा है।

डब्बई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम तथा उपराष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री और राष्ट्रपति न्यायालय के अध्यक्ष शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान ने भी इसी अवसर पर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और किर्गिस्तान के मंत्रीमंडल के अध्यक्ष अदिलबेक कसमालिएव को बधाई संदेश प्रेषित किए हैं।