ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक युद्धविराम पर ट्रंप के दावे देश के लिए ‘अपमानजनक’: खरगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-07-2025
Trump's claims on Indo-Pak ceasefire during Operation Sindoor 'insulting' to the country: Kharge
Trump's claims on Indo-Pak ceasefire during Operation Sindoor 'insulting' to the country: Kharge

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को ‘‘देश के लिए अपमानजनक’’ बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि मई में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने कराया था. खरगे ने इस पर सरकार से स्पष्ट बयान की मांग की.

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान खरगे ने यह मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी परिस्थितियों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से स्पष्टीकरण मांगा है.
 
सदन में इस मुद्दे पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा भी किया जिसके कारण कार्यवाही 11 बज कर 46 मिनट से दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल के लिए सदन के पुनः शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया और फिर सदन से वॉकआउट कर गए.
 
खरगे ने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया. यह देश के लिए अपमानजनक है. सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.’’
 
खरगे ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है और न ही मारा गया है. उन्होंने कहा कि खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हमले में सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की है.
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी दलों ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हम सरकार से जानना चाहते हैं कि पूरी स्थिति क्या है?’’
 
उन्होंने मांग की कि पहलगाम हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सुरक्षा में चूक और विदेश नीति पर दो दिवसीय चर्चा होनी चाहिए.