ट्रंप के विदेशी फिल्मों पर शत-प्रतिशत शुल्क के प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी: भारतीय फिल्मकार

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-09-2025
Too early to assess impact of Trump's 100% tariff on foreign films: Indian filmmaker
Too early to assess impact of Trump's 100% tariff on foreign films: Indian filmmaker

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारतीय फिल्म निर्माताओं और वितरकों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर शत-प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के वास्तविक प्रभाव का आकलन करना अभी जल्दबाजी होगी.
 
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अगर यह अमेरिका में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों पर लागू होता है, तो टिकट की दरें बढ़ जाएंगी.
 
ट्रंप ने सोमवार को मई में की गई अपनी टिप्पणी को दोहराते हुए घोषणा की कि वह ‘‘अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों’’ पर ‘‘100 प्रतिशत शुल्क’’ लगाएंगे.
 
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार ने ट्रंप की हालिया घोषणा के बारे में कहा कि वह इस मामले में प्रतीक्षा और निगरानी की नीति अपना रहे हैं, क्योंकि फिल्मों पर यह शुल्क कैसे लगाया जाएगा, उसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.
 
सरकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें इस बारे में उनके आदेश जारी होने तक इंतजार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि उनका ध्यान उन अमेरिकी फिल्मों पर है, जो निर्माण के लिए अमेरिका से बाहर जा रही हैं और जब वे प्रदर्शन के लिए अपने देश में आएंगी तो उनपर शुल्क बढ़ाना चाहते हैं। इसका उद्देश्य स्थानीय रोजगार और निवेश लाना है। ऐसे में, अमेरिका में रिलीज होने वाली किसी गैर-अमेरिकी फिल्म पर मुझे कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखता.
 
उन्होंने कहा यदि शुल्क अमेरिकी बाजार में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों, अमेरिकी और विदेशी दोनों पर लागू होता है, तो भारतीय फिल्मों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.