पाक प्रधानमंत्री, फील्ड मार्शल गाजा संघर्ष समाप्त कराने की योजना का पूरा समर्थन करते हैं: ट्रंप

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-09-2025
Pak PM, Field Marshal fully support plan to end Gaza conflict: Trump
Pak PM, Field Marshal fully support plan to end Gaza conflict: Trump

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की उनकी योजना का ‘‘100 प्रतिशत’’ समर्थन करते हैं। ट्रंप ने शरीफ और मुनीर को इस मुद्दे पर बातचीत में शामिल ‘‘बेहद सक्रिय’’ विश्व नेताओं में शामिल किया.

ट्रंप ने सोमवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज दोपहर पूरे क्षेत्र में अपने मित्रों और साझेदारों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद मैं शांति के अपने सिद्धांतों को औपचारिक रूप से जारी कर रहा हूं, जिन्हें लोगों ने वाकई पसंद किया है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी कार्य उन राष्ट्रों के साथ पूर्ण विचार-विमर्श और कार्य-प्रणाली के बाद किए गए हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं. इन सभी देशों ने इन सुझावों में योगदान दिया है। मैं यूरोप में हमारे कई सहयोगियों के साथ-साथ इस प्रस्ताव को विकसित करने में उनके जबरदस्त समर्थन के लिए कई अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
 
इसके बाद ट्रंप ने उन विश्व नेताओं का भी धन्यवाद किया जिनके साथ उन्होंने गाजा पर ‘‘बैठकें और बातचीत’’ की, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है.
 
ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कई देशों के साथ मेरी बैठकें और बातचीत हुई. उदाहरण के लिए सऊदी अरब के साथ हमारी बैठकें और बातचीत हुई, उसके बादशाह अद्भुत व्यक्ति हैं। कतर के अमीर अविश्वसनीय हैं.
 
उन्होंने कहा कि ये नेता इस प्रक्रिया में ‘‘पूरी तरह से शामिल’’ थे। ट्रंप ने कहा, ‘‘ये वो लोग हैं जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जो वास्तव में इस बातचीत में बहुत ज्यादा शामिल रहे हैं.....
 
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जॉर्डन के शाह संयुक्त राष्ट्र में हमारे साथ थे। तुर्किये के राष्ट्रपति (रजब तैयब) एर्दोआन मेरे मित्र हैं, मजबूत और एक नेक इंसान भी हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो (सुबियांतो) अद्भुत नेता हैं। सभी उनका सम्मान करते हैं। वह हमारे साथ (बातचीत के दौरान) कमरे में थे।’’
 
ट्रंप ने कहा, ‘‘जिन लोगों का मैं जिक्र कर रहा हूं, उनमें से अधिकतर के साथ हमारे साथ थे। बाकी लोग फोन पर या अगले दिन मिले। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल शुरू से ही हमारे साथ थे, यह अविश्वसनीय है।’’
 
ट्रंप ने कहा, ‘‘असल में उन्होंने अभी-अभी बयान जारी किया है कि वे इस समझौते में पूरी तरह विश्वास करते हैं। यह अभी-अभी आया है। जैसे ही मैं बाहर निकल रहा था, मुझे बताया गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल की ओर से एक बड़ा बयान आया है कि वे इसका 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं।’’
 
सोमवार को घोषित ट्रंप की ‘गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की व्यापक योजना’ में यह शामिल है कि गाजा एक कट्टरपंथ-मुक्त, आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा और इसका पुनर्विकास किया जाएगा।
 
योजना के अनुसार, ‘‘अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। इजराइली सेनाएं बंधकों की रिहाई की तैयारी के लिए सहमति रेखा पर वापस लौट जाएंगी। इस दौरान, हवाई और गोलाबारी सहित सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे आदि.