Tiruppur faces losses of Rs 15,000 crore due to US tariffs, CM Stalin writes to Modi
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत "दंडात्मक" शुल्क पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे इस मुद्दे को द्विपक्षीय समझौते के जरिए प्राथमिकता से सुलझाने का आग्रह किया है।
स्टालिन ने बताया कि देश की होजरी राजधानी तिरुपुर में निर्यातकों के 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर रद्द हो गए हैं और उत्पादन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुपुर, कोयंबटूर, ईरोड और करूर के निर्यातकों को प्रतिदिन 60 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है, जिससे कई छोटे और मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु भारत के कपड़ा निर्यात में 28 प्रतिशत और चमड़ा निर्यात में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, जिससे करीब 85 लाख श्रमिकों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि शुल्क के कारण अब बड़े पैमाने पर छंटनी और वेतन में देरी का खतरा पैदा हो गया है।